जाम्बिया में विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह अपने छेत्र के लोग से मिलते हीअवधी वार्ता केसाथ रमा धुन में बदला माहौल
डेस्क रिपोर्ट-राजमंगल सिंह
विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह जांबिया की राजधानी लुसाका पहुँचे जहां जोरदार स्वागत हुआ । यह यात्रा जाम्बिया के मंत्री और विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए इस कार्यक्रम में भाग लिया यह दौरा भारत और जांबिया के पायलट संबंधों को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जाम्बिया के पास पारंपरिक अतीत की एक साझा विरासत है और इसके इर्द-गिर्द हमारे संबंध तथा सहयोग और आपसी सम्मान के मूल्य हैं। पिछले छह वर्षों में द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए हैं, हालांकि लोगों के बीच संबंध आज बहुत पुराने हैं,विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह की यह यात्रा इस बात को रेखांकित करती है कि भारत जाम्बिया को कितना महत्व देता है,
वही एक कम्युनिटी रिसेप्शन में विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने जब मौजूद लोगों से पूछा कि क्या कोई भारत का भी है इस सभा में तो वही एक महिला ने हाथ उठाते हुए कहा मैं लखनऊ से हूं विदेश मंत्री ने जब पूछा लखनऊ में कहां से तो बताया गोंडा जिला से गोंडा जिला में कहां से पूछने पर महिला ने अपना परिचय एक ब्राह्मण परिवार से देते हुए बताया डुमरियाडीह , डुमरिया डीह का नाम सुनते ही विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह खुशी से फुले नहीं समाये वही महिला भी अपने घर के नेता को अपने पास पराये मुल्क में मिलकर अपनापन दिखा और अवधि में बात करते हुए राम नाम की एक गीत सुना डाली,