बलरामपुर चीनी मिल्स इकाई मैजापुर पेराई सत्र 024-25 का हुआ शुभारंभ

0
209

 गोंडा जनपद के किसानो के  लिए बलरामपुर चीनी मिल हमेशा सहयोगी साबित हुई है और इस वर्ष भी समय से चीनी मिल चला कर क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत ही अच्छा कार्य किया है जिससे किसान समय से गेहूं सरसों इत्यादि की बुवाई करके लाभ कमा सकते हैं,

गोंडा जनपद के बलरामपुर चीनी मिल यूनिट मैजापुर में गन्ना पेराई सत्र 2024 -25 का शुभारंभ आज पूर्ण विधि विधान से हवन पूजन के साथ शुरू हुआ अयोध्या हनुमानगढ़ी के विद्वान महंत द्वारा मिल में पूजन कार्य संपन्न हुआ चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया की पेराई सत्र 2024 -25 हेतु किसान की सुविधा को देखते हुए समय से चीनी मिल को प्रारंभ किया जा रहा है ताकि किसान भाई गेहूं व अन्य फसल की बुवाई समय से कर सके साथ ही क्षेत्र के सभी किसान भाइयों का पूरा गन्ना समय पर खरीद कर समय से गन्ना भुगतान किया जाएगा इस बार 72 लाख कुंतल गन्ना पेराई करने का लक्ष्य भी रखा गया है और संभावित रुपया 250 करोड़ का समय से गन्ना मूल्य भुगतान भी किसान भाइयों को किया जाएगा,

वही बलरामपुर टेलीफोन एप द्वारा किसानों की समस्याओं का तुरंत निदान किया जाएगा और तत्काल गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों के बैंक खाते में भेजा जाएगा वही बैलगाड़ी का पूजन कर चीनी मिल के डोंगे में क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह देवीपाटन मंडल डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद के साथ तमाम संभ्रांत लोग व मिल के अधिकारी गण ने डोंगे में गन्ना डालकर गन्ना पेराई की शुरुआत की,

 इस मौके पर पवन कुमार चतुर्वेदी महाप्रबंधक गन्ना, मुकेश कुमार झुनझुनवाला महाप्रबंधक वाणिज्य ,सहायक महाप्रबंधक अभियांत्रिकी, सहायक महाप्रबंधक उत्पादन एवं सहायक महाप्रबंधक प्रशासनिक, आदि चीनी मिल की ओर से उपस्थित रहे वहीं क्षेत्रीय विधायक 52 सिंह ब्लॉक प्रमुख भवानी भीख शुक्ला देवीपाटन मंडल पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेंद्र प्रसाद, राधेश्याम राय अपर पुलिस अधीक्षक, भारत भार्गव एसडीएम करनैलगंज, महेश कुमार मुख्य राजस्व अधिकारी, डॉक्टर आरबी राम उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन मंडल के साथ-साथ सैकड़ो किसान व सैकड़ो संभ्रांत क्षेत्रीय लोग गन्ना पेराई सत्र के शुभारंभ पूजन कार्य में सम्मिलित हुए और मिल के अधिकारियों को समय से मिल चलाने के लिए धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here