अमेठी बाबा के राज में भी सपा नेता के पुत्र की दबंगई आयी सामने By आज का उजाला - October 23, 2024 0 436 FacebookTwitterPinterestWhatsAppLinkedinEmailPrintTelegram Oplus_131072 🔊 Listen to this सामाजवादी पार्टी के नेता शिव प्रताप यादव के बेटे और उनके साथियों की खुलेआम दबंगई सपा नेता के बेटे प्रदीप यादव ने सीओ ऑफिस के सामने पुलिस की मौजूदगी में बुजुर्ग और उसके बेटे को दौड़ा दौड़ा कर पीटा पिटाई का लाइब वीडियो आया सामने,मूक दर्शक बनी रही पुलिस पीटता रहा बुजुर्ग नायब तहसीलदार कोर्ट पर नायब के सामने ही हुआ था विवाद, शिकायत के बाद नायब के बुलाने पर तहसील पहुँचा था बुजुर्ग आरक्षित जमीन पर कब्जा कर रहे थे सपा नेता जिसकी शिकायत करने तहसील पहुँचा था बुजुर्ग बुजुर्ग का आरोप सपा नेता की तरफ से हमेशा किया जाता है परेशान जनपदअमेठी के अमेठी तहसील का मामला