indiaगोवा – 2024 CSR टाइम्स अवार्ड से पंख संस्था को किया गया सम्मानित l पंख संस्था 2023,2024 में कई जगह पर अपविष्ट प्रबंधन पर संस्था ने अच्छा काम किया है l आज देखा जाए तो पंख संस्था के द्वारा किए गए कार्य से लोगों को अपविष्ट प्रबंधन पर काफी सीख मिली है लोग अपविष्ट प्रबंधन कर के पंख संस्था के द्वारा बताए गए तरीके से प्रबंधन कार्य कर रहे हैं l पंख संस्था की डायरेक्टर आरती थापा के द्वारा बनाए गए मॉडल पर अपविष्ट प्रबंधन काफी सफल रहा है क्षेत्र में लोग तारीफ भी कर रहे हैं l जिसको देखते हुए csr टाइम्स गोवा में, पंख संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार को CSR टाइम्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं l
वही पंख संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार ने कहा हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि PANKH (सोसायटी) को अपशिष्ट प्रबंधन में हमारे समर्पित प्रयासों के लिए गोवा में प्रतिष्ठित CSR टाइम्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है!
यह मान्यता स्थिरता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम उन सभी के समर्थन के लिए आभारी हैं जो हमारी यात्रा का हिस्सा रहे हैl