Up gonda गोंडा जनपद के बिश्नोहर पुर के रहने वाले कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह अवध क्षेत्र सहित पूर्वांचल के भी कई लोकसभा सीटों पर है उनका दबदबा । लोकसभा 2024 में अफवाहें जिस तरह से आराही है की कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरणसिंह का टिकट कट सकता है । लेकिनदेखा गया कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण को इन अफवाहों का जरा भीफर्क नहीं है। कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह लोगोंकी माने तो अपने लोकसभा के लोक प्रिय नेता है ही साथ में कहा तो यहा तक जाता है की बिसनोहरपुर नवाबगंज अपने निज निवास पर जनता दर्शन में अवध सहित पूर्वांचल के भी लोग जो हर तरफ से निरास होते है वो पहुंचते है ।और मुस्कराते हुए ही निकलते वापस जाते है। हजारों की संख्या में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह से लोग रोज मिलते है। गोंडा के राजनीतिज्ञो की माने तो भारतीय जनता पार्टी अगर टिकट काटती है तो पार्टी खुद अपना कई सीटों पर नुकसान की संभावना है । आज समाजवादी पार्टी के प्रेस कांफ्रेंस में जब पत्रकार ने सवाल किया की बृजभूषण सिंह को क्या आप टिकट देंगे तो अखिलेश यादव ने कहा अगर टिकट मांगेगे तो बिलकुल टिकट देंगे । लेकिन बृजभूषण शरण सिंह जिस प्रकार से पहले अपने छेत्र में जाते थे और पार्टी के नीतियों के बारे में बताते थे आज भी अपने हर कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी के योजनाओं के बारे में बताते देखा गया है। फिल हाल अब देखने वाली बात होगी की बृजभूषण शरण सिंह की अगली चाल क्या होगी । और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व क्या फैसला करता है ।