भाई बहन पिता के स्कूल गिरने के विवाद में सैकड़ो स्कूल के छात्र-छात्राएं भटकने पर मजबूर

0
194

गोंडा समाजवादी पार्टी के नेता उनके पिता और सौतेली बहन के स्कूल गिरने के विवाद में सैकड़ो स्टूडेंट दरबदर भटकने को मजबूर

खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है दो सपा नेता के बीच में एक विद्यालय और उसकी जमीन को एग्रीमेंट को लेकर विवाद अब पुलिस के बड़े अधिकारी तक पहुंच चुका है

  विद्यालय और उसकी जमीन को एग्रीमेंट को लेकर विवाद  छिड़ गया वही सौतेली बहन ने अपने सपा नेता पिता के साथ मिलकर अपने सौतेले भाई सपा नेता पर बिना अनुमति के इंटर कॉलेज के 28 कमरे को गिरा करके दूसरे के नाम फर्जी एग्रीमेंट करने का गंभीर आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी युवाजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने भी अपनी सौतेली बहन और पिता पर जलसाज  फर्जी आधार कार्ड पैन कार्ड के सहारे कई शादियां करके कई तरह से धन सरकारी अर्जित करने का आरोप लगाया है वहीं सपा नेता ने बताया कि मैं केवल स्कूल में कोषा अध्यक्ष के पद पर हूं स्कूल को प्रबंधक ने गिराया है 28 कमरों का जो विद्यालय गिरा है अब यह गुत्थी सुलझाने का नाम नहीं ले रही की स्कूल के प्रबंधक ने गिराया है विद्यालय को या फिर उप प्रबंधक ने गिराया है या फिर कोषाध्यक्ष  ने गिराया है अभी पूरा मामला पहुंच चुका है जिले के पुलिस अधीक्षक के पास पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर दोनों पक्षों ने अपना-अपना पक्ष रखा है लेकिन बात यह है की इन दोनों की लड़ाई में जो स्कूल के बच्चे हैं अब वह कहां जाएं फिलहाल स्कूल के कोषाध्यक्ष ने इन सभी बच्चों को जो विद्यालय में पढ़ रहे थे उनको डिग्री कॉलेज में शिफ्ट कर दिया है जबकि यह भी एक गलत है इंटर कॉलेज के बच्चे डिग्री कॉलेज कैंपस में कैसे पढ़ सकते हैं जबकि विद्यालय किराने की अनुमति ना तो DIOS से लिया गया और ना ही किसी अन्य बड़े अधिकारी से लिया गया ऐसे में विद्यालय गिराना एक बड़ा दंडनीय अपराध है जबकि उसे विद्यालय में 20 लाख रुपए का सरकारी डोनेशन भी सरकार से लिया गया है वही अनम नाम की उप प्रबंधक ने अपने भाई पर आरोप लगाते हुए बताया है की सभी मेंबर हमारे पक्ष में है जो सिग्नेचर किया गया है प्रस्ताव में वह सब फर्जी है फिलहाल पूरे मामले की जांच अब पुलिस कर रही है । यह पूरा मामला जमुनिया बाग स्थित बालिका इंटर कॉलेज का है इसके प्रबंधन समाजवादी पार्टी के अफसर हुसैन अनम और सरफराज हुसैन से जुड़ा है वही सरफराज हुसैन उर्फ सोनू ने अपने सौतेली बहनों को बताया कि लालच बस यह सब कर रही है हमने एक बिल्डिंग बेच कर उसका जो पैसा मिला वह इन तीनो बहनों को बाट दिया जिसके साक्ष्य हमारे पास है और अब यह बार-बार हमसे पैसे की डिमांड करती है मैं कहां से लाऊं इतने पैसे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here