साध्वी प्राची का बड़ा बयान लॉरेंस बिश्नोई है गांधीवादी

0
116

लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी पर बोली प्राची साध्वी

मुज़फ्फरनगर : आज दोपहर हरिद्वार से मुज़फ्फरनगर पहुंची हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने जनपद के ह्रदय स्थल शिव चौक पर पहुंचकर पहले शिव मूर्ति पर पूजाअर्चना की और फिर मिडिया से बात करते हुए अपन बयान में उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को दी गयी धमकी पर बोलते हुए कहा की बिश्नोई असली गाँधीवादी है बिश्नोई तो गाँधी का असली काम कर रहा है।

अपनी बयानबाजी को लेकर हमेशा सुखियो में रहने वाली हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची एक बार फिर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चाओं में है। आज गुरुवार दोपहर मुज़फ्फरनगर पहुंची साध्वी प्राची ने कहा की बुढ़ाना के अंदर जो एक बहुत बड़ी घटना होने जा रही थी जिसमे मुज़फ्फरनगर दहलने से बाल बाल बच गया। मुज़फ्फरनगर को दहलाने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे है और ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है। सरकार को संज्ञान में लेकर के बहुत तेजी के साथ सरकार अपनी ख़ुफ़िया एजेंसिया लगाए साथ ही सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे। उवेसी तो देश में गृह युद्ध करना चाहते है उनका बहुत बड़ा षड्यंत्र रहता है। पूरा का पूरा गांव सड़को पर उतरना ये कोई अचानक हुई घटना नहीं है ये बहुत बड़ी सोची समझी साजिस का हिस्सा है। जिसने गलत पोस्ट की पुलिस ने उसको जेल में डाल दिया हमने किसी को कोई कुछ नहीं कहा लेकिन उसके बावजूद सड़को पर भीड़ का उतरना बहुत बड़ा कांड हो सकता था। देखिये बिश्नोई तो बहुत मासूम सा बच्चा लग रहा है मेने तो मिडिया में देखा है बिश्नोई तो असली गाँधीवादी है ये असली भाईचारा निभा रहा है बिश्नोई जो गाँधीवादी है ना वो गाँधी की आवाज को नहीं सुन रहे लेकिन ये गाँधी का असली काम कर रहा है। सलमान ने कितनी छोरियो का जीवन बर्बाद किया तब उससे खतरा था बेटियों और बच्चियों को तब इनको कोई खतरा नहीं हुआ आज सलमान को खतरा दिखाई दे रहा है। UCC लागु होने पर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और उत्तराखंड वासियो को भी बहुत अच्छा लग रहा है। उत्तराखंड में जल्दी से जल्दी UCC आये ये बहुत जरुरी है। उप चुनाव में 9 की 9 सीट भाजपा की आएगी। में अखिलेश यादव को क्या कहु क्योंकि समझ से बाहर है जो लोग देश को तोड़ने का काम करते है जो लोग देश में गृह युद्ध कराना चाहते है उनको टिकैत मिल रहा है। कोई बात नहीं जनता की अदालत में जायँगे जनता की अदालत एम् फैसला होगा। में किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रही हूँ लेकिन बिश्नोई पक्का गाँधीवादी है क्योंकि गाँधी जी भी प्रकृति की पूजा करते थे बिश्नोई समाज भी प्रकृति की पूजा करता है जीवो की रखा कर रह है गाँधी जी भी जिव जानवरो से प्रेम करते तेह ये भी जिव जन्तुओ से प्रेम करता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here