Graminon ne Vikas karya ki jaanch TSC se karvane ka Kiya appeal

0
369

 

*बिसंडा ब्लाक के ग्राम कुल्लू खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने विकास कार्यों की टीएसी जांच की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि जनसूचना आवेदन में आय व्यय का लिखा जोखा प्राप्त करने पर पता चला कि ग्राम प्रधान ने पानी कनेक्शन टंकी में 111792,200 व समरसेंबल में 1.48 लाख टाइल्स में 4-720 व सचिवालय में छत मरम्मत बाउन्ड्री व तार फिक्सिंग में 100741व पुन: बाउन्ड्रीवाल में 4–14 चार लाख चौहत्तर हजार व गौशाला निर्माण में 219492 रु. व विद्युत एलईडी स्ट्रीट लाइट में 1.99 रु एक लाख निन्यानबे हजार व कूड़ादान में 2.72 हजार दो लाख बहत्तर हजार व सचिवालय में रंगाई पुताई में 3 लाख 1 हजार व गाली निर्माण में 4 लाख आठ हजार रुपया व सचिवालय में मिट्टी भराई व सीसी निर्माण में 4 लाख 80 हजार रु का गवन किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्य पूर्व प्रधान द्वारा कराये गये है।
तथा पुराने कार्य को नया दिखाकर योजनाकों है धन का गबन किया।

वर्तमान प्रधान द्वारा आय व्यय वह कराए गए कार्यों व उसके पति द्वारा धन शोधन की जांच टीएसी से कराये जाने की मांग की है।

बाइट जग नारायण गुप्ता।

बाइट विजय सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here