अगर आप टाटा नमक का करते हैं उपयोग तो हो जाइए सावधान असली और नकली का करें पहचान , क्योंकि गोंडा में कुछ भी हो सकता है

0
2586

नकली टाटा नमक बेचने का भंडाफोड़, 934 पैकेट बरामद, तीन लोगों पर मुकदमा

 

गोंडा: गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में नकली टाटा नमक बेचने का एक बड़ा मामला सामने आया है। लगातार टाटा कंपनी को शिकायतें मिल रही थीं कि इलाके में कुछ लोग नकली टाटा नमक बनाकर उसे बेच रहे हैं। इस पर कंपनी ने कार्रवाई के लिए अपनी टीम भेजी। टाटा कंपनी के अधिकारी अमित कुमार झा चंडीगढ़ से गोंडा पहुंचे और उन्होंने धानेपुर पुलिस टीम के साथ मिलकर एक छापेमारी की योजना बनाई।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और टाटा कंपनी के अधिकारियों ने रानी पोखरा गांव के पास स्थित एक गोदाम में दबिश दी, जहां पर नकली टाटा नमक बनाने और बेचने की पूरी साजिश चल रही थी। छापेमारी के दौरान पुलिस और कंपनी के अधिकारियों को 17 बोरी में भरकर रखे गए 934 पैकेट नकली टाटा नमक मिले। इसके अलावा, एक बोरी में 50 किलोग्राम वजन के नकली नमक के पैकेट रैपर, सील, मोहर और पन्नी भी बरामद हुई। इन सभी वस्तुओं का इस्तेमाल नकली नमक को असली नमक के पैकेट में पैक करने के लिए किया जा रहा था।

टाटा कंपनी के अधिकारी अमित कुमार झा ने इस मामले की शिकायत धानेपुर थाने में दर्ज कराई। उन्होंने तीन आरोपियों—चंद्रिका प्रसाद यादव, पवन कसौधन और बलराम वर्मा—के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सभी बरामद सामान को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

धानेपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि टाटा कंपनी को लगातार सूचना मिल रही थी कि इलाके में कुछ लोग नकली टाटा नमक बेच रहे हैं। इसके बाद अधिकारियों के साथ छापेमारी की गई, जिसमें नकली नमक और पैकेट के अलावा अन्य सामग्रियां भी बरामद हुई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में पुलिस और टाटा कंपनी की संयुक्त कार्रवाई से यह साबित होता है कि गोंडा में सब कुछ संभव है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here