हरदोई में लोकनिर्माण बिभाग पर चला cm योगी का हंटर पूरे up में सदमे में आये ठेकेदार ,और सरकारी पहरेदार

0
233

बिग ब्रेकिंग– लखनऊ

सड़क निर्माण घोटाले में मुख्यमंत्री की बड़ी कार्रवाई ।
हरदोई के सड़क निर्माण घोटाले में एक एसई, दो एक्सईएन समेत 16 अभियंता सस्पेंड, मुख्यमंत्री हुये सख्त कहा जहां जांच में दोषी मिले अभियंता करेंगे तत्काल कार्रवाई । इस कार्रवाई को लेकर लोक निर्माण विभाग में हलचल ।
हरदोई में चार नवनिर्मित सड़कों के नमूने लिए गए। लैब में इन नमूनों की जांच कराई गई तो ये सभी नमूने फेल हो गए। तारकोल की मात्रा कम मिली। गिट्टी समेत अन्य सामग्री भी मानक से कम मिली।
-अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता सुमंत कुमार व शरद कुमार मिश्रा को सस्पेंड


-इन्हीं मामलों में 8 अवर अभियंता मोहम्मद शोएब, राजीव कुमार, अमर सिंह, रुचि गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, अवधेश कुमार गुप्ता, मकरंद सिंह यादव और वीरेंद्र प्रताप सिंह को भी निलंबित किया गया है।
-सभी निलंबित अभियंताओं के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिन नौ अन्य जिलों में सड़कों की जांच कराई गयी है उनके भी नमूने जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने पर वहां भी कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here