घर में मिले नर कंकाल की पुलिस करावायगी डीएनए टेस्ट, बेटे ने कि आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग,30 साल पहले लोगों ने की थी हत्या
लक्ष्मण कुमार वर्मा रिपोर्टर
हाथरस जनपद के कस्बा मुरसान क्षेत्र के गांव गुलोंदपुर में मिले कंकाल का पुलिस डीएनए टेस्ट करवाएगी,इसके बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी इधर मृतक बुध सिंह के बेटे पंजाबी सिंह ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
आपको बतादे कि गांव गिलोटपुर निवासी पंजाबी सिंह ने अपने ही दो भाइयों और मां और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ अधिकारियों से शिकायत की थी कि उसके पिता बुद्ध सिंह की 30 साल पहले इन लोगों ने हत्या कर दी थी और शब को घर के आंगन के दफना दिया था
उन्होंने यह शिकायत जुलाई के महीने में की थी इसके बाद जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए उप जिलाधिकारी सदर ने पंजाबी सिंह के घर पहुंच कर वहां खुदाई शुरू कराई, पंजाबी सिंह के घर के आंगन में एक नर कंकाल बरामद हुआ था, इससे सनसनी फेल गई इस नर कंकाल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पंजाबी सिंह का कहना है कि यह नर कंकाल उसके पिता का है उसके पिता की गला घोट कर हत्या की गई थी पंजाबी सिंह इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं पंजाबी सिंह का कहना है कि यह घटना 1994 की है।