28 फरवरी क्या कहते है आज के नछत्र क्या है आपका राशिफल

0
192

*(28 फरवरी 2024) का पंचांग*-

*मास-* फाल्गुन मास।
*पक्ष*- कृष्ण पक्ष।
*तिथि*- चतुर्थी (देररात्रि 01:36 तक, तत्पश्चात् पंचमी)।
*नक्षत्र*- चित्रा (दिन रात )।
*राहूकाल*- दोपहर 12:14 से दोपहर 01:41 तक। (इस काल में कोई भी शुभ कार्य का आरंभ नहीं किया जाता है)
*अग्नि वास*- पृथ्वी पर (हवन करना शुभ कारक है)।

*होमाहुति*- मंगल।

*योग*- गंड (दोपहर 03:11 बजे तक, तत्पश्चात् वृद्धि)।

*श्रीसंवत्*- 2080

*संवत्सर*- पिंगल।

*दिशाशूल*- उत्तर में (यात्रा जरूरी हो तो दो दाना सूखी साबुत धनिया खाकर जाएं)

*वार-* बुधवार।

*अयन-* उत्तरायण।

*अभिजित शुभ मुहूर्त*- कोई नहीं ।

शुक्र पूरब में हैं।

*अमृत काल*- देररात्रि 03:13 से देररात्रि 05:00 तक।

*पंचक*- नहीं है।

*भद्रा*- ………………।

*सर्वार्थसिद्धि योग*- ………..।

*मूल(सत्तइसा*- …………।

*राहूवास*- दक्षिण-पश्चिम में।

*चंद्रवास*- दक्षिण में।

*सूर्योदय*- सुबह 06:25 पर।

*सूर्यास्त*- सायं 05:57 पर होगा।

*व्रत एवं त्योहार*- संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत ।

आज का राशिफल
28 फरवरी 2024 का जानिए अपने राशिफल का फलादेश
आचार्य पंकज कृष्ण शास्त्री अयोध्या धाम

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा . आज आपको किसी पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. अगर आप बिजनेस करते हैं तो आज आपकी मुलाकात बड़े और नए लोगों से होगी. अगर आप इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपको इंतजार करना पड़ सकता है. शादीशुदा लाइफ में शानदार समय आएगा. फैमली में दिक्कतें आ सकती हैं, जिसको निपटाना पड़ेगा. हेल्थ का अच्छे से ख्याल रखें, डाइट को फॉलो करें.

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपको एकाएक कहीं से लाभ होने की संभावना है. आज आपकी सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. आज आपके दिल में किसी के लिए सॉफ्च कॉनर आ सकता है. लव पार्टनर के साथ आज आप लॉग डॉइव पर जा सकते हैं.मौसम बदल रहा है, हेल्थ में दिक्कतों का सामना उठाना पड़ सकता है.

मिथुन राशि वालों के लिए आज के दिन प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में दिक्कतें आ सकती हैं. बिजनेस में सावधान रहकर काम को करें, आज आपको कोई धोखा दे सकता है. पैसों के लेन-देन में बहुत सावधानी बरतें की जरुरत हैं. बिजनेस में कोई चीज आपको परेशान कर सकती है. घर में माता-पिता की हेल्थ का ख्याल रखें. लव पार्टनर के इमोशन का ख्याल रखें.

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपके साहस में वृद्धि होगी. बिजनेस कर रहे हैं तो बहुत सावधाने के साथ करें. अगर माल बनवा रहे हैं तो बहुत सोचसमझ कर बनावाएं. वर्कप्लेस पर टीम-वर्क आपको आगे तक लेकर जाएगा. स्टूडेंट्स पढ़ाई पर ध्यान दें. हेल्थ पर ध्यान दें.

सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन अपनी वैल्यू को ध्यान में रखकर काम करें. बिजनेस में आपकी मेहनत रंग लाएगी. आपको खर्चों में भई बढ़ोतरी हो सकती है. अगर आप ट्रांसफर के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं तो आपको जल्द ही मिलेगा. लाइफ पार्टनर के प्रति आप कड़वाहट अपने मन में बिलकुल ना लेकर आएं. फ्रेंड्स आपकी किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं,ख्याल रखें.

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. अगर बिजनेस में आपके कोई टेंडर अटके हुए तो वो काम बन सकते हैं, आरका काम वापस रफ्तार पकड़ सकता है. बिजनेस के काम से आप विदेश जा सकते हैं. हेल्थ में सुधार होगा, जिससे आपकी टेंशन खत्म होगी. आज आप अपने मनपसंद काम को अच्छे से दिल लगाकर करें, सफलता जरुर मिलेगी.

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत से शानदार चीजों को सिखने वाला रहेगा. आज आपकी किसी बात के प्रति लापरवाही से आपको नुकसान हो सकता है. बिजनेस में आर्थिक मामलों को लेकर एलर्ट रहें. शादीशुदा लाइफ में आपको खराब समय का शिकार होना पड़ सकता है. हेल्थ का ख्याल रखें, ध्यान और योग पर ज्यादा ध्यान दें.

वृश्चिक राशि वाले आज के दिन अपनी इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें. किसी नए बिजनेस को शुरु करने की सोच रहे हैं तो आप पहले उसके बारे में रिसर्च करें. आज आपके किसी जरुरी काम में बाधा आ सकती ह. आज कोशिश करें अच्छे लोगों की संगत में रहें. हेल्थ की वजह से आज आपको कष्ट उठाने पड़ सकते हैं. ख्याल रखें और आपको थकान आज ज्यादा महसूस हो सकती है.

– धनु राशि वालों के लिए आज का दिन किसी से नोक-झोंक वाला हो सकता है. आज बिजनेस में समय आपेक फेवर में रह सकता है.किसी प्रकार के विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है. वर्कप्लेस पर अपना स्वभाव सही रखें, किसी से भी गलत तरीके से बात ना करें. आज आप गले में दर्द से परेशान हो सकते हैं.आज सोशल किसी काम से आप ट्रैवल कर सकते हैं.

मकर राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज सोशली आपकी पहचान बढ़ेगी. अगर आप लंबे समय से जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपको सफलता जरुर मिलेगी. शादीशुदा लाइफ में रोमांस से आपके रिश्ते बेहतक होंगे. लव लाइफ में रोमांस का तड़का लगेगा. स्टूडेंट्स धीमी गति से आगे बढ़ने में सफल होंगे.

कुंभ राशि वालों के लिए आज के दिन अगर आप ट्रैवल करेंगे तो आपका किसी के साथ झगड़ा हो सकता है. आज आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जिससे आप परेशान हो सकते हैं.शादीशुदा लाइफ में पार्टनर के लिए समय निकाले, वरना आप परेशान हो सकते हैं. हेल्थ को लेकर एलर्ट रहें. आज आप परेशान या टेंशन में रह सकते हैं. विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो अभी आपको इंतजार करना पड़ सकता है.

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन किसी से अनबन वाला हो सकता है. आज बिजनेस में आपके काम जल्दी पूरे होंगे. आज बिजनेस में आप परेशान या टेंशन में रह सकते हैं. शादीशुदा लाइफ में जरुरी काम को समय दें और पूरा करें. आज आप लव या लाइफ पार्टनर से खुशी मिल सकती है. स्टूडेंट्स आज किसी भी चीज को जल्दी याद कर लेंगे. हेल्थ में थकान महसूस कर सकते हैं.

9792366298/9918701008

आज का छोटा उपाय👉 गणेश जी को दूर्वा
अर्पण करें अपनी सुख शांति के लिए

*(आचार्य पंकज कृष्ण शास्त्री जी*)
*भागवत कथा प्रवक्ता*
*अयोध्या धाम*
9792366298/9918701008

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here