सोनभद्र के शक्ति नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णनशीला रेलवे साइडिंग के बगल में 32 बीघे जमीन में डंप किया गया लगभग एक लाख मैट्रिक टन कोयला जिसमें काफी दिन पहले से आग लगी हुई है वही इस कोयले की आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां लगाई गई हैं जिसमें सोनभद्र मिर्जापुर और भदोही से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया है यह आग बुझाने की कार्यवाही 25 अगस्त से चल रही है और इस आग पर काबू पाने के लिए अभी समय लग सकता है वही मौके पर मौजूद अधिकारी का कहना है कि पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद है और आग बुझाने की कार्यवाही की जा रही है दरअसल इस कोयले को अवैध रूप से भंडारित किए जाने को लेकर प्रशासन के द्वारा सीज कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है वहीं इस भंडारित कोयले में आग लगने के बाद आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है।
VO- सोनभद्र में अवैध कोयला भंडारान एक बड़ी समस्या है और इसी समस्या को देखते हुए शक्ति नगर थाना क्षेत्र के कृष्ण शीला रेलवे साइडिंग के पास अवैध रूप से 32 बीघा जमीन में कोयला भंडारित है वहीं इस कोयले का वारिस कोई ना होने की वजह से प्रशासन के द्वारा इस कोयले को सीज कर दिया गया है और पुलिस की निगरानी में रखा गया है इस भंडारित कोयले में आग लगने की वजह से पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग को बुझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है मौके पर मौजूद टीम के साथ फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं वही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में सोनभद्र मिर्जापुर और भदोही से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है जबकि एनसीएल की भी एक गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई है।