1: सीतापुर ब्रेकिंग
तेज रफ्तार के चलते हुआ सड़क पर दर्दनाक हादसा
सड़क हादसे में दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत एक घायल
अनियंत्रित होकर खंबे से टकराई तेज रफ्तार बाइक
एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत दूसरे ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा
सकरन थाना क्षेत्र का पूरा मामला
2:*बिग ब्रेकिंग संभल*
*पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा हत्यारा पति*
संभल में सनसनीखेज हत्याकांड, पत्नी की गला दबाकर हत्या कर हत्यारा पहुंचा थाने, थाने पहुंचकर आरोपी पति ने किया सरेंडर, पत्नी की हत्या के बाद कमरे में शव को बंद कर पहुंचा थाने, हत्याकांड की वारदात से इलाके में हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स, मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर कर रही पड़ताल, सीओ बोले आरोपी ने थाने में आकर किया सरेंडर, ऐंचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव घंसूरपुर का मामला
3: ब्रेकिंग।
विश्व शांति रथ लेकर गंगोत्री से बाबा बैजनाथ धाम जा रहे पराशुराम शर्मा का हुवा स्वागत
2 महीने पूर्व गंगोत्री उत्तरकाशी उत्तराखंड से जल भरकर विश्व शांति रथ लेकर बाबा बैजनाथ धाम झारखंड के लिए निकले परसुराम शर्मा
नालंदा विहार के निवासी 83 वर्षीय परसुराम शर्मा पैदल कांवर यात्रा शांति रथ के निकलने पर लोगो ने किया स्वागत
यात्रा लेकर जा रहे श्री शर्मा का रामसनेहीघाट तहसील मुख्यालय पर हुवा स्वागत
4:भदोही – अपराधियो और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़।
पुलिस की गोली पैर में लगने से एक अपराधी हुआ घायल।
दो अपराधी मौके से हुए फरार।
एक बाइक और एक पिस्टल मौके से हुई बरामद।
चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग की थी बदमाशो ने।
क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली पुलिस कर रही थी चेकिंग।
मो इकराम बड़ागांव वाराणसी निवासी अपराधी हुआ है घायल।
घायल बदमाश पर लूट समेत कई आपराधिक मामले है दर्ज।
भदोही कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा में हुई मुठभेड़
5- भदोही में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है इस मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे के पैर में गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया है वहीं मौके से दो अपराधी भागने में सफल हुए हैं। पुलिस ने एक बाइक और एक पिस्टल बरामद की है ।
वीओ 1 – क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुबह के वक्त बाइक पर सवार होकर कुछ अपराधी धरौहरा क्षेत्र से निकलने वाले हैं जिसके बाद भदोही कोतवाली क्षेत्र के धरौहरा इलाके में पुलिस ने चेकिंग लगाई हुई थी। उसी दौरान बाइक पर सवार कुछ अपराधियों को जब रोका गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस टीम की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमें वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के रहने वाले शातिर लुटेरे मोहम्मद इकराम के पैर में गोली लगी है। घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जाता है कि जो अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है उस पर विभिन्न जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं। फरार हुए जो दो अपराधी हैं उनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। मौके से एक बाइक और एक पिस्टल बरामद की गई है।
6: breking news—-
पुलिस और एसओजी टीम की 25 हज़ार के इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़—-
*हापुड़:–थाना पिलखुवा पुलिस व एसओजी टीम* की चेकिंग के दौरान बदमाश से पुलिस मुठभेड़ हुई है, जिसमें बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से एक तमंचा मय दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस, स्प्लेंडर बाइक व *6500/-रुपये नगद (सम्बन्धित मु0अ0सं0-320/22 धारा-392 भादवि थाना पिलखुवा)* बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ के दौरान अपना नाम अंकित जावला पुत्र सुधीर जावला निवासी ग्राम हुरमुजपुर थाना कांधला जनपद शामली बताया है।
गिरफ्तार बदमाश थाना पिलखुवा से *लूट* के के मुकदमे में *वांछित* चल रहा था व इस की *गिरफ्तारी पर 25000/-रुपये का इनाम* घोषित था।
घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भर्ती करा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
7:-पीलीभीत स्लग-पीलीभीत में बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,,
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर pm के लिए भेजा,,
परिजनों से पूछताछ कर जांच में जुटी पुलिस,,
प्रथम दृष्टया घरेलू क्लेश के चलते आत्महत्या करने की बताई जा रही वजह,,
थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के पंकज कालोनी की घटना
पीलीभीत में बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के पंकज कॉलोनी की है।
वीओ 01 – दरअसल थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी अमित गुप्ता का बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है वही घटना को लेकर मृतक की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है पुलिस के मुताबिक मामला प्रथम दृष्टया घरेलू क्लेस जुड़ा बताया जा रहा है।
बाईट मृतक की पत्नी का आरोप है कि मृतक अमित बीते कई दिनों से अपने बिजनेस शुरू करने के लिए लगातार पैसे मांग रहा था जिसके बाद मैंने जमा किए गए ₹50, 60 हजार रूपए भी दिए लेकिन उसके बाद भी रुपए भी खर्च करने के बाद फिर और डिमांड कर रहे थे जिसके पीछे उन्होंने मेरे साथ मारपीट भी की शिकायत के बाद मेरे बहनोई ने आते समझौता भी कराया था कल रात हम लोगों ने साथ में खाना खाया उसके बाद यह अपने कमरे में चले गए और उन्होंने आत्महत्या कर ली।
सुना आपने मृतक की पत्नी घरेलू क्लेश की बात कर रही है वही मृतक की मां ने अपने बेटे की हत्या इस साजिश बताते हुए पुलिस को तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।