1:ब्रेकिंग फतेहपुर
*अंग्रेजी शराब और बियर की दुकान में शराब पिलाने पर इंस्पेक्टर कोतवाली ने जमकर लगाई फटकार
*शराब की दुकान के बगल में बैठकर लोग पी रहे थे शराब पुलिस को देख कर भागे
*शराब पी रहे लोगो मे मची भगदड़
*सदर कोतवाली के बाकरगंज बैंक ऑफ बड़ौदा का मामला
2: मथुरा फ़्लैश ।
मथुरा । महामंत्र जप के साथ मुड़िया संतो ने मुड़वाया सिर ।
13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर संत निकालेंगे शोभा यात्रा।
वाद्य यंत्रों की धुन पर भक्ति नृत्य करते निकालेंगे शोभायात्रा।
गोवर्धन में चकलेश्वर महादेव से निकलेगी शोभायात्रा।
मानसी गंगा की परिक्रमा के साथ कस्बे में करेगी भ्रमण।
सनातन गोस्वामी के गोलोक गमन पर भक्तो ने निकाली थी पहली शोभायात्रा।
गुरु पूर्णिमा पर 464 वी शोभायात्रा निकाल भक्त निभायेंगे गुरु शिष्य पंरपरा।
बाईट : रामकृष्णदास जी महाराज
3: जौनपुर
रिर्जव पुलिस लाइन्स के परेड ग्राउंड मे आज आर.टी.सी.दीक्षांत परेड समारोह 2022 का हुआ आयोजन
के सत्यनारायण पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी रहे मुख्य्अतिथि
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सहानी के साथ ली परेड की सलामी
आज पुलिस लाईन के मैदान मे आर.टी.सी. दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन किया गया 6 महीने की कडी मेहनत के बाद इन सिपाहियों की पोस्टिंग थानों पर की जाती है ।परेड ग्राउंड मे एस एसपी व आई जी ने परेड की सलामी ली तथा अच्छे कार्य करने वाले आरक्षीयो को पुरस्कृत किया गया ।इस मौके पर एसपी सिटी डाक्टर सजंय कुमार एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिह सी ओ लाईन सी ओ सिटी /एडिशनल एस पी तथा आर आई सब इस्पेक्टर अचिर्त चौधरी आदि लोग मौजूद रहे ।
4: Breaking-Fatehpur
गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़नपुर चौराहे के पास महिला की गोली मारकर हत्या, पति-पत्नी दोनों घर के बाहर सो रहे थे, गोली चलने की आवाज सुनकर पति जागा, घटना से इलाके में मची सनसनी, पुलिस मौके पर जांच-पडताल में जुटी
4:गोंडा :-जातिवाद धर्म बदलकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाना और गर्भपात कराना मुस्लिम दरोगा को पड़ा महंगा, पीड़ित युवती की तहरीर पर कोतवाली नगर में दरोगा वसी अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दरोगा शादी का झांसा देकर 3 साल तक करता रहा दुष्कर्म ,पीड़ित महिला ने शादी का दबाव बनाया तो दरोगा ने किया इनकार, पीड़ित महिला का आरोप पैसे के आधार पर सुला करने का बनाया जा रहा है दबाव, पीड़ित महिला की तहरीर पर दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी।
5*ब्रेकिंग न्यूज औरैया*
यमुना एक्सप्रेस वे पर वस्ती से भेड़ लादकर दिल्ली जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर उमरैण के पास पलटा एक कि मौत चार घायल, घायलों को इलाज के लिए हाइवे एम्बुलेंस से सैफई भेजा गया ।वही 16 भेड़ो की भी हुई मौत ।एरवाकटरा थाना क्षेत्र के उमरैण चौकी के पास की घटना।
6:ब्रेकिंग कानपुर देहात
प्रेम प्रसंग के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी जोड़े की मौत
घर के बाहर खेतों के पास पड़ा मिला दोनों का शव
शव को देख हत्या की लग रही आशंका
सुबह तड़के से गायब थे अपने घरों से दोनों लोग
शवों की हालत देख आत्महत्या का भी लग रहा मामला
परिजनों ने बताई प्रेम संबंधों की बात,जहर खाने की परिजन कह रहे है बात
मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर
पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी
सिकंदरा थाना क्षेत्र के नदना गांव की घटना