10 दिन से गैर हिंदू युवक किशोरी के साथ करता रहा दुराचार
-अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज। मेडिकल कराने को नहीं भेजी गई किशोरी
मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी भदरसा इलाके के एक गांव की नाबालिक कक्षा नौ की छात्रा के साथ गैर हिंदू युवक द्वारा 10 दिन तक दुराचार किया जाता रहा। तरह-तरह की यातनाएं देते हुए धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाता रहा। किसी तरह जान बचाकर अपने घर पहुंची किशोरी ने अपना दर्द परिजनों के समक्ष बयां किया। पुलिस ने मामले में अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। परंतु मेडिकल के लिए नहीं भेजा गया। शनिवार दोपहर घटना में नया मोड़ तब आ गया जब शनिवार दोपहर परिजनों के साथ आईजी अयोध्या परिक्षेत्र के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने तथा मेडिकल कराने की गुहार लगाई।
मुख्यमंत्री ,आईजी केवी सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में किशोरी ने कहा है कि वह कक्षा नौ की छात्रा है और बीते सप्ताह रात करीब 9 बजे उस समय अयोध्या प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित टोल प्लाजा के पास से उस समय कार सवारों ने अपहरण कर लिया था जब वह घरेलू सामान खरीदने के लिए दुकान पर आईथी। बताया कि उसे गैर हिंदू युवक द्वारा तरह-तरह की यातनाएं देते हुए जालंधर ले गया ले जाया गया, तथा निर्दयता पूर्वक दुराचार किया गया।तत्पश्चात धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा था।इसी बीच अयोध्या शहर लाया गया।जहां से वह मौका पाकर भाग निकली और शुक्रवार शाम युवक द्वारा की गई दरिंदगी की दास्तां परिजनों को सुनाया।अगले दिन शनिवार दोपहर परिजनों के साथ किशोरी ने मेडिकल कराने संबंधी तथा आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के बाबत प्रार्थना पत्र एसएसपी और आईजी को दिया है।
मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह का कहना है थाना क्षेत्र से 10 दिन पूर्व बहका फुसलाकर भगा कर ले जाई गई किशोरी के बाबत पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366 की रिपोर्ट दर्ज की गईहै। लड़की बालिग है। मेडिकल कराने से लड़की ने इनकार किया है। उच्चाधिकारियों का आदेश होगा तो अगली कार्रवाई होगी।