अयोध्या।रामनगरी में फैंसी लाइट चोरी का मामला,लाइट चोरी की खबर के बाद जिला प्रशासन ने किया स्पष्ट, राम पथ पेड़ों पर लगी फैंसी लाइट हुई है चोरी, चोरी गई लाइट की की जा रही है जांच, अयोध्या सुरक्षा के लिहाज से हमेशा रहती है सख्त घेरे में ,इतनी बड़ी मात्रा में लाइट चोरी होना नहीं है संभव, विकास प्राधिकरण की जांच में हुआ है स्पष्ट इतनी लाइट नहीं गई थी लगायी, फिर भी हर बिंदु पर की जा रही है जांच,लाइट चोरी किया जाना है बहुत ही असंभव कार्य,जांच उपरांत अगर भ्रम फैलाने के लिए कराया गया है झूठी शिकायत दर्ज तो कारदायी संस्था पर भी की जाएगी कार्रवाई।