गोंडा मौसम हुआ मेहरबान खुशमिजाज मौसम से लोगों को गर्मी से मिली राहत, वही फसल को भी हुआ फायदा, 12 घंटे से धीरे-धीरे हो रही बरसात से मौसम में आया बदलाव, परंतु अधिक वर्षा और हवा होने से गन्ने की फसल को हो सकता है नुकसान,
अमेठी – देर शाम से शुरू हुई भीषण बारिश, बारिश के चलते आश्रम में महाप्रसाद की व्यवस्था हुई अस्त-व्यस्त,
आश्रम के बगल स्थिति पंचायत भवन की चाभी न मिलने से नाराज़ हुए थे महंत,देर रात्रि नंगे पैर न्याय के लिए थाने पहुंचे थे आश्रम के महंत दुर्गेश दास,महंत दुर्गेश दास के मुताबिक पितृपक्ष के दिन होने वाले महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम के दौरान बारिश होने के चलते उत्पन्न हुऐ व्यवधान जिससे व्यवस्था हुई थी अस्त-व्यस्त,महंत दुर्गेश दास का आरोप,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा हिंदू सनातन का किया गया अपमान,भाले सुल्तान शहीद स्मारक थानाध्यक्ष ने महंत को समझा बुझाकर कर भेजा वापस,मामले को बढ़ता देख ग्राम प्रधान के द्वारा भेजवाई गई पंचायत भवन के बगल अन्य कक्षों की चाभी,भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के बाबा गरीब दास उदासीन आश्रम का है मामला,
*BREAKING NEWS*
*बागपत* ::- मासूम बच्ची के साथ रेप का प्रयास करने वाला युवक अरेस्ट — बंदरों ने बचाई थी आरोपी से मासूम बच्ची — चांद नाम के मुस्लिम युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट — पिलखवा का रहने वाला है आरोपी, टटीरी के एक होटल बनाता था रोटी — थाना सिंघावली अहीर पुलिस ने किया अरेस्ट l
ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन यूपी
युवक ने 7 वर्षीय मासूम के साथ की छेड़खानी,
घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को अपने घर ले जाकर दिया घटना को अंजाम,
मासूम बच्ची के साथ खेल रहे अन्य बच्चों के शोर मचाने पर पहुँचे आस पास के लोगों ने आरोपी को पकड़ा,
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की शुरू,
उरई कोतवाली क्षेत्र के नगर का मामला।
बहराइच ब्रेकिंग न्यूज
बहराइच लौकी काटने खेत गए युवक पर तेंदुए ने किया हमला ,खेत में लौकी काटने के दौरान युवक पर झपटा तेंदुआ युवक की चीख पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीण ग्रामीणों के हांका लगाने पर युवक को छोड़ भागा तेंदुआ तेंदुए ने युवक के दोनो हाथ के पंजों व कोहनी को चबाया तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ युवक परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए सीएचसी मोतीपुर में कराया भर्ती हालत गंभीर होने पर युवक को बहराइच मेडिकल कॉलेज किया गया रिफर बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा युवक का इलाज मूर्तिहा के हरखापुर का रहने वाला है 40 वर्षीय घायल मधुसूदन l
*ब्रेकिंग न्यूज़ पीलीभीत*
*पीलीभीत* हथियारों से लैस बाइक सवार बदमाशो ने की लूटपाट घर लौट रहे दंपत्ति से गन प्वाइंट पर लुटेरों ने जंगल में लूट बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम मचा हड़कंप दिनदहाड़े दंपत्ति से लुटेरों ने मंगलसूत्र, कुंडल सहित नगदी लूटी लूट की वारदात से क्षेत्र में दहशत पूरनपुर लौट रहे दंपत्ति थाना हजारा इलाके के घनाराघाट मार्ग के जंगल का मामला |