सीएचसी अधीक्षक का पर लगा बीपीएम को मारने का आरोप, महिला बीपीएम हुई बेहोश परिजनों ने जिला हॉस्पिटल में कराया एडमिट

0
622

गोंडा ब्रेकिंग

सीएचसी अधीक्षका पर लगा बीपीएम को मारने का आरोप

बीपीएम के पद पर तैनात महिला हुई बेहोश

बेहोशी हालात में महिला को परिजनो ने जिला अस्पताल में किया

पिछले कई घण्टो से महिला चल रही हैं बेहोश

अधीक्षका के कार्यशैली से कई स्वास्थ्य कर्मी परेशान

डॉक्टर पूजा जायसवाल पण्डरी कृपाल सीएचसी में अधीक्षका के पद पर तैनात

पिछले कई महीनों से प्रताड़ित करने का लग रहा आरोप

पीड़ित महिला के पति ने पुलिस से की शिकायत

जिम्मेदार मामले में कुछ बोलने को नही तैयार

पीड़ित महिला मंजू शुक्ला विष्णुपुरी की निवासिनी

गोण्डा जिले के सीएचसी पण्डरी कृपाल का मामला

इससे पहले पूर्व में भी सीएचसी अधीक्षका पर भी लगा था प्रताड़ित करने का आरोप कई स्टाफ मिलकर किया था लिखित शिकायत फेसबुक ट्विटर के भी माध्यम से मुख्यमंत्री तक को किया था शिकायत। वहीं इस पूरे प्रकरण पर गोंडा सीएमओ का कहना है की अमृत महोत्सव की जिम्मेदारी बीपीएम की होती है इसी बात को लेकर पूछताछ हो रही थी अचानक से गिरकर बेहोश हो गई बीपीएम किसी ने मारा-पीटा नहीं है वहीं परिजनों का आरोप है आए दिन सीएचसी अधीक्षका करती थी प्रताड़ित।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here