अखिल भारतीय जागृति सर्व वैश्य परिवार महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता भोजवाल सामूहिक 51 जुड़े लड़की लड़कियों की कराई शादी*
स्थान गोंडा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर अखिल भारतीय जागृति सर्व वैश्य परिवार महासभा के ओर से समाज के सामूहिक 51 जुड़े लड़के लड़कियों की शादी पंडित ने वैदिक मंत्र उच्चारण विधि विधान से कराई गई शादी प्रदेश के सात जिलों से लड़के लड़कियों की सामूहिक विवाह महोत्सव संगठन के तरफ से कराया गया था रजिस्ट्रेशन ऐतिहासिक शादी कार्यक्रम समाज की ओर से तैयारियां की जा रही थी कि कोरोना बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया था जिसके चलते प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी शादियां टाल दी गई थी वहीं सामाजिक संगठन के तरफ से गोंडा शहर के रघुकुल विद्या पीठ स्कूल के प्रांगण में सामूहिक शादी कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर लड़के लड़कियों के परिवार वाले शादी समारोह में हुए नाते रिश्तेदारों के साथ सामूहिक शादी कार्यक्रम में शामिल हुए इस मौके पर मुरादाबाद जिले से गोपाल अन्जान भाजपा विधान परिषद सदस्य सामूहिक शादी समारोह में हुए शामिल वर-वधू को दिया आशीर्वाद वही राधेश्याम नामदेव सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग कार्यक्रम के रहे विशेष अतिथि के रुप में सामूहिक शादी में आए वर वधु को दिया आशीर्वाद गोंडा सदर भाजपा विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह दीप पूजन करके कार्यक्रम को किया शुभारंभ स्टेज पर वर वधु जय माल कार्यक्रम कराया गया वही पंडित ने विधि-विधान वैदिक मंत्र मंत्र से शादी कराई गई परिचय सम्मेलन एवं भजन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया वर वधु विदाई समारोह में 51 जोड़ी दूल्हा दुल्हन को सामाजिक संगठन व्यापारियों के तरफ से दिया गया गिफ्ट में बेड, सोफा अलमारी कूलर अन्य सामान लोगों ने किया दान गोंडा में पहली बार ऐतिहासिक अखिल भारतीय जागृति सर्व वैश्य परिवार महासभा ने ऐतिहासिक शादी गोंडा में सामूहिक 51 जोड़े की शादी कराई गई गोपाल अन्जान भुज ने मीडिया से बात करते बताया कि मैं मुरादाबाद जिले से चलकर सामूहिक शादी कार्यक्रम में वर वधू को आशीर्वाद देने आया हूं भाजपा का में कार्य करता हूं विधानसभा परिषद का सदस्य पूर्व राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री 51 सामूहिक शादी मेरे समाज द्वारा कराई जा रही है मेरे समाज आयोजकों को सर्व वैश्य समाज ने अभिनव कार्यक्रम किया है इन
सबको को कोट कोट बधाई देता हूं वर वधु के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं आज यह शुरुआत है आगे बहुत आगाज होगा आज हम लोगों ने एक कदम बढ़ाया है भविष्य में और कदम बढ़ाएंगे वहीं मीडिया से बात करते हुए संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता भोजवाल ने बताया कि अखिल भारतीय जागृति सर्व वैश्य परिवार महासभा की तरफ से 51 लड़के लड़कियां का जोड़ा शादी रघुकुल विद्या पीठ स्कूल के प्रांगण में कराई जा रही है हम पूरे पदाधिकारियों के साथ तन मन धन से गोंडा जिले से 5 सीतापुर से 10 लखीमपुर से 10 फतेहपुर से 2 बरेली से 4 बलरामपुर से 3 बहराइच से 8 ऐसे करके 51 जुड़े की सामूहिक शादी हुई है समाज के गोपाल अन्जान पूर्व खादी ग्राम बोर्ड उपाध्यक्ष राज्य मंत्री विधानसभा परिषद के सदस्य प्रदेश के राधेश्याम नामदेव सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग कार्यक्रम शामिल हुए गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह वर वधु को दिया दिया आशीर्वाद हुए जिसमें सामाजिक संगठन के व्यापारी वर्ग के तरफ से वर वधु जोड़े को गिफ्ट दिया गया है हजारों संख्या में वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए हुई शामिल इस मौके पर कार्यक्रम के सहयोगी संगठन के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता भोजवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ लाल भईया , भाजपा नेता रंजीत बाबा कश्यप, दिनेश प्रजापति ,संदीप मल्होत्रा, प्रिंस चौरसिया, रवि सोनी, सूरज देवराज, महिला संगठन के अन्तमा गुप्ता सोनी सिंह गरिमा जायसवाल कनक लता जायसवाल मालती देवी तमाम महिलाएं रही शामिल
विजुअल
*गोपाल अन्जान विधानसभा परिषद सदस्य की बाइट*
*संगठन के संरक्षक राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता भोजवाल की बाइट*
दूल्हा दुल्हन की बाइट