समाज सेवी ने किया अंश इंटरप्राइजेज का उद्घाटन*

0
316

*समाज सेवी ने किया अंश इंटरप्राइजेज का उद्घाटन*

आजमगढ़ दिवाली के शुभ अवसर पर आज़मगढ़ में आज अंश इंटर प्राइजेज सो रूम का उद्घाटन समाज सेवी अभिषेक जायसवाल दीनू ने फीता काटकर किया वही अभिषेक जायसवाल दीनू ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए सरकार के मंशा के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत के तर्ज पर आज देश की जनता कार्य कर रही है वही आज आज़मगढ़ शहर के फरास टोला चौक पर अंश इंटरप्राइजेज का उद्घाटन किया गया है इस शो रूम में शहर से कम दामो में लोगो को जमाने का अनुसार फैंसी कपड़े उपलब्ध होंगे वही शो रूम के संचालक डब्लू गुप्ता ने बताया कि इस शो रूम के खुलने से जनता को कम रेट पर फैंसी कपड़े उपलब्ध है वही उन्होंने यह भी बताया कि इस शो रूम में 1 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के नौजवानों के लिए भी कपड़े उपलब्ध है आने वाले समय मे और भी फैशन के अनुसार अन्य बाकी बची बस्तुये भी उपलब्ध होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here