समाजवादी पार्टी के मेहनौन विधानसभा से 2 बड़े चेहरे है अब देखने वाली बात होगी समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व किस पर होती है मेहरबान

0
761

गोंडा मेहनौन विधानसभा से जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपना पत्ता खोल दिया है अब समाजवादी पार्टी का पत्ता खुलना बाकी

  • 1:- नंदिता शुक्ला पूर्व विधायका  है मेहनौन के लिए बड़ा चेहरा
  • 2:- प्रतिभा सिंह पिछले 15 सालों से निरंतर मेहनौन की जनता की सेवा में लगी है इस बार समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा चेहरा
  • 3:- कमलेश निरंजन हवाई प्रत्याशी मेहनौन से समाजवादी पार्टी की तीसरी संभावित प्रत्याशी
  • गोंडा जिले में 7 विधानसभा सीटें हैं जिसमें 7 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं अब समाजवादी पार्टी के 4 विधानसभा सीटों के तुरुप के पत्ते खुलने बाकी है मेहनौन विधानसभा गौरा विधानसभा मनकापुर विधानसभा तरबगंज विधानसभा के टिकट अभी नहीं फाइनल हुआ है वही गोंडा सदर से सूरज सिंह प्रत्याशी कटरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के बैजनाथ दुबे तो वही कर्नलगंज विधानसभा से पुराने प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर योगेश प्रताप पर समाजवादी पार्टी ने दांव खेला है
  • हम बात करेंगे आज मेहनौन विधानसभा की जहां पर पिछले 15 वर्षों से निरंतर प्रतिभा सिंह जनता के सुख दुख में खड़ी रहती है प्रतिभा सिंह समाजवादी पार्टी में महिला मोर्चा प्रदेश सचिव के पद पर वर्तमान में तैनात में प्रतिभा सिंह के ससुर बाबू रामपाल सिंह का एक जमाने में दबदबा रहा है और इनके ईमानदारी की लोग मिसाल दिया करते हैं बाबू रामपाल सिंह सादगी से भरपूर वह इंसान है जो अपने राजनीतिक कैरियर में बिना छोटे बड़े का भेदभाव किए सभी का दुख को अपना दुख समझते थे बाबू रामपाल सिंह की बहू प्रतिभा सिंह उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर जनता को अपने सादगी से अपने बस में कर लिया है मेहनौन की जनता अब समाज वादी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व देखने वाली बात होगी किस प्रत्याशी पर दांव खेलती है

वही नंदिता शुक्ला पूर्व में विधायका रह चुकी हैं और राजनीतिक उनको विरासत में मिली है उनके पति स्वर्गीय घनश्याम शुक्ला बड़े नेता में नाम था घनश्याम शुक्ला कहा जाता है अपनी हनक से जाने जाते थे स्वर्गीय घनश्याम शुक्ला मंत्री भी रह चुके हैं घनश्याम शुक्ला के ना रहने पर प्रत्याशी के रूप मैं नंदिता शुक्ला चुनी गई और मुझेहना विधानसभा से प्रथम बार विधायिका बनी परिसीमन के बाद विधानसभा का नाम मेहनौन हुआ और वहां से भी वह विधायका रही है।

 

अब देखने वाली बात होगी की समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व किस प्रत्याशी पर अपना दांव खेलती है

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here