शिक्षा माफियाओं का खेल में फंस गई छात्रा

0
538

 

बस्ती शिक्षा माफियाओं के चंगुल में फस गया छात्रा का भविष्य, शिक्षा माफिया अपने फायदे के लिए बर्बाद कर डालें छात्रा का भविष्य, जिला अधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल से की गई शिकायत जिला अधिकारी बस्ती ने दिए जांच के आदेश।
वीओ – बस्ती जिले के गौर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत संथुआ रहने वाली कक्षा 12 की छात्रा सुमैया खान शिक्षा माफियाओं के चंगुल में फस गई और शिक्षा माफियाओं ने अपने फायदे के लिए छात्रा का भविष्य बर्बाद हो गया, सबसे बड़ा सवाल दोषियों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी और इस छात्रा को कैसे न्याय मिलेगा, क्या इन शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होगी यह सवाल उठ रहा है,

हम बताते चलें बस्ती जिले के निवास ने सुमैया खान ,श्यामसुंदर बद्री प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज बभनान बस्ती से हाई स्कूल की परीक्षा पास की उसके बाद
हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद सुमैया खान श्यामसुंदर बद्री प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज से अपना नाम कटवा कर टीसी प्रमाण पत्र लेकर
वह गोंडा जिले में स्वर्गीय राम अवतार सिंह इंटर कॉलेज में अपना एडमिशन ले ली और पढ़ाई करने लगी, जब इंटर की परीक्षा का डेट को सड़ा हुआ और जब बच्चों का प्रवेश पत्र मिलने लगा तो जब छात्रा सुमैया खान जिस स्कूल में पढ़ रही थी प्रवेश पत्र लेने पहुंची तो पता चला आपका नाम दो-दो स्कूलों में लिखा गया है और दो जगह से आप पढ़ाई कर रहे हैं इसलिए आपका प्रवेश पत्र रोक दिया गया है क्योंकि आधार कार्ड दोनों जगह एक ही लगा एड्रेस एक ही है इसके बाद सुमैया खान छात्रा अपने परिवार वालों को बताएं जब परिवार वालों ने पता चला तो होश उड़ गए कि मेरे बच्ची का भविष्य बर्बाद हो गया है वही परिजन और छात्रा श्यामसुंदर बद्री प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज बभनान बस्ती के प्रधानाध्यापक से मिले और बताएं जब मेरा नाम यहां से कट गया और आपने पीसी प्रमाण पत्र दे दिया कि जाइए दूसरे जगह नाम लिखवा इसके बावजूद भी मेरा नाम आप लोग 2 साल तक अपने स्कूल में क्यों नाम डाले रहे और मेरा नाम क्यों नहीं आप काटे और कैसे बिना मेरे स्कूल आए आप लोग मेरा फार्म भर दिए इस बात को लेकर प्रधानाध्यापक स्कूल के बड़प्पन है कहे हम लोगों की पकड़ बहुत ऊपर तक है अगर हमारे स्कूल के खिलाफ कहीं प्रार्थना पत्र दिए तो आप लोगों को जान भी धोना पड़ेगा,

अब सबसे बड़ा सवाल या है क्या श्यामसुंदर बद्री प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज बभनान के खिलाफ कार्रवाई अभी तक क्यों नहीं हुई क्या कारण है क्योंकि सत्ता में पकड़ होने के नाते अभी तक कोई कार्यवाही नहीं प्रशासन कर पाया है

 

वही जिला अधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल ने मामले को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here