बस्ती विश्व हिंदू महासंघ ने निकाली तिरंगा यात्रा बाइक रैली
विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में हजारों युवाओं ने मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा निकाली यह तिरंगा यात्रा पॉलिटेक्निक चौराहे से शुरू होकर पांडे बाजार, दक्षिण दरवाजा, रोडवेज गांधीनगर होते हुए कंपनी बाग से शास्त्री चौक पर जाकर समाप्त हुई। विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि हमारे संगठन का लक्ष्य है हर हिंदू परिवार से एक युवा हमारे संगठन से जुड़े और हमारे संगठन का लक्ष्य है की समस्त हिंदू जनमानस में राष्ट्रीयता और राष्ट्रप्रेम जगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप हर घर पर तिरंगा लहराते हुए आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाना है समाज में हर हिंदू परिवार को जागृत करते हुए हिंदुत्व की अलख बस्ती जिले में भी जगाना है ।सांगठनिक विस्तार के तहत हमने 2000 युवाओं को अपने संगठन में जोड़ा है जो घर-घर जाकर आजादी की लड़ाई में शहीद हुए हमारे शहीदों के बलिदान को बताते हुए उन्हें तिरंगा वितरित कर रहे हैं और आजादी के महत्व को बता कर उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत कर रहे हैं। इस अवसर पर विश्व हिंदू महासभा के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरव तिवारी अभय सिंह राणा अमित पटेल राकेश सिंह दिग्विजय सिंह राणा प्रिंस पटेल वीरेंद्र सिंह डब्ल्यू सिंह सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।