Gonda विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति आज गोंडा पहुंचे गोंडा पहुंच कर उन्होंने बाबा अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि मनाये कार्यक्रम में आए लोगों को हिंदुत्व के प्रति जागरूक किया वहीं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई
चाहे मदरसे हो या सामान्य विद्यालय जहां भी सरकार को यह लगे जहां पर देशद्रोही कर दिया पनप रही हैं या राष्ट्र विरोधी देशद्रोही गतिविधियों पर चर्चा की जा रही है मैं तो कहता हूं कि ऐसे विद्यालयों को बंद कर देना चाहिए ऐसे विद्यालयों को हर स्थिति में हटा देना चाहिए यह जांच करा रहे हैं मान लीजिए जहां राष्ट्रीयता का अभाव है वहां कोई बात नहीं जहां राष्ट्रद्रोह का भाव है उनके खिलाफ सरकार को एक्शन लेना चाहिए विश्व हिंदू महासंघ उनके इस निर्णय के लिए उनके साथ है विश्व हिंदू महासंघ एक अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ इसका राष्ट्रीय कार्यालय काठमांडू है यह कोई प्रदेश स्तर का यह राज्य स्तर का संगठन नहीं है यह संगठन हमेशा चलता रहेगा
राष्ट्रसंत स्वामी अवैध नाथ का कहना था सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण है और हिंदुत्व ही राष्ट्रीयता का पर्याय है अगर वृहद हिंदू समाज एकजुट हो जाए तो देश के विभाजन की जो देश में अभी जो समस्याएं उठती हैं सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा हम गोरखपुर से चलकर के आए हैं गोरख पीठ सामाजिक समरसता प्रख्यात बिष्ट अवैध नाथ की पुण्यतिथि के बहाने हम योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व विकास के मुद्दे जन जन तक पहुंचाने के लिए आज यहां पर आए हुए हैं
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिरुद्ध सिंह शाही व प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष विजय विजय मिश्रा के अघोरी में कार्यक्रम संपन्न हुआ l