गोंडा नगर को सुंदर व सुसज्जित करने मैं निरंतर लोकप्रिय बने सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता
गोंडा जनपद में अर्पित गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यभार संभालते ही साफ-सफाई को विशेष ध्यान में रखते हुए मुहिम के तहत नगर को स्वच्छ बनाने में लग गए गोंडा नगर पालिका क्षेत्र के हर उन समस्याओं को निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है जिससे लोगों का और लोगों के दिनचर्या में कोई फर्क ना पड़ने पाए। अत्यधिक मशीनों से नगर पालिका को सुसज्जित किया जिससे साफ सफाई अच्छे ढंग से हो सके कूड़ा उठाने से लेकर कूड़ा निस्तारण तक का प्लान अर्पित गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट ने बनाया और अब शहरों में वॉल पेंटिंग व अन्य सबसे गंदे एरिया को सुंदर बनाकर सेल्फी प्वाइंट के रूप में सुसज्जित किया वहीं अब शहर के हर दिल अजीज बन चुके सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता
गोंडा यह तस्वीर कहीं और की नहीं गोंडा नगर की है, जिस गोंडा को पूर्व के वर्षों में सबसे गंदा शहर के रूप में घोषित किया गया था। आज वहीं गोंडा ने अपनी सूरत बदल दी।
वहीं बताते चलें कि पूर्व के वर्षों में स्वच्छता रैंकिंग, नगर क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर जनपद गोंडा को पूरे प्रदेश में सबसे गंदा शहर घोषित किया गया था। लेकिन गंदा शहर घोषित होने के बाद जनपद गोंडा के अधिकारियों व नगर पालिका परिषद के कर्मचारी और अधिकारियों ने भी ठान लिया कि एक समय ऐसा आएगा जब जनपद गोंडा भी अपने आपको चमकता हुआ शहर के रूप में प्रदेश में स्थान हासिल करेगा। समय बीता नगर निकाय से संबंधित अधिकारी कर्मचारी ने दिन-रात लग करके मेहनत की और अभी जल्द ही रैंकिंग में हमारे जनपद गोंडा को अच्छी रैंकिंग भी प्राप्त हुई। यह तस्वीर है गोंडा नगर की साफ-सफाई और सच्चाई बयां कर रही हैं।
नगर मजिस्ट्रेट/ प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अर्पित गुप्ता के निर्देशन में नगर पालिका परिषद गोंडा विगत महीनों से चमकते हुए शहर के दर्जे में चार चांद लगा चुका है।
नगर मजिस्ट्रेट/ प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय गोंड अर्पित गुप्ता ने बताया कि नगर को चमकाने के लिए एक छोटा सा प्रयास नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ किया गया है जो हम सबके सामने है, ये तस्वीरें बयां कर रही हैं। आने वाले समय में गोंडा नगर को और बढ़िया शहर बनाने के लिए हम लोग मेहनत कर रहे हैं।