गोंडा से है। जहां कैसरगंज बीजेपी सांसद मनसे प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या आने का लगातार विरोध कर रहे हैं तो अब 5 जून क मनसे प्रमुख राज ठाकरे।अस्वस्थ होने के कारण अयोध्या नहीं आएंगे इस बात को लेकर बीजेपी सांसद ने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दूर भाग साली रखते हैं उनको अयोध्या आने का मौका था वह मौका उनको चूक गया उन्होंने उत्तर भारतीयों के माँपिला मांग पर घाव को हरा और ताजा करने का काम किया है अगर वह माफी मांग लेते तो मैं उनका हृदय परिवर्तन हुआ है मैं अपने अग्रिम कार्यक्रम लगातार करता रहूंगा।
भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज बीजेपी सांसद ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को लेकर दिया बयान कहा राज ठाकरे बहुत दुर्भाग्य साले व्यक्ति है है उनका दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ रहा है एक ऐसा अवसर था उसके पास मैं तो कहूंगा इस अवसर के मौके को चूक गया अगर वह हमारे संतो से माफी मांग लेता योगी जी से माफी मांग लेता मोदी जी से माफी मांग लेता तो उत्तर प्रदेश या उत्तर भारत बड़े महान लोग हैं आंखें तो इनका गुस्सा कम हो जाता राज ठाकरे माफी मांग करके उसने घाव को ताजा कर दिया इसलिए मैंने तय किया है कि मेरा कोई भी कार्यक्रम स्थगित नहीं होगा अभी पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा बाकी है फिर बिहार का दौरा बाकी है फिर झारखंड का दौरा बाकी है फिर पांच छोटी-छोटी यात्राएं हैं 5 जून को हमारा सारा कुछ बरकरार रहेगा तुलसी उद्यान के दिन हमारे मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन आता है जो ठाकरे को रोकने वाले थे ताकत हम लोग कन्वर्ट कर दिए हैं बौद्धिक रूप से संत महात्माओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ योगी जी का जन्मदिन मनाएंगे अयोध्या आने के मौके से राज ठाकरे चूक गए हैं अयोध्या क्या उत्तर प्रदेश के किसी भी प्रांत में कदम रखेंगे तो हर आदमी उनकी विरोध करने के लिए खड़ा हो जाएगा अब मेरी जरूरत नहीं है विरोध करने की कोई न कोई नौजवान खड़ा हो जाएगा जैसे जैसे ही लोग उसके साथ खड़े हो जाएंगे क्योंकि इतने माफी ना मानकर के घाव को ताजा कर दिया है अगर वह माफी मांग लेते तो हम समझते कि उनका हृदय परिवर्तन हो गया माफी ना मांगना यह गांव को हरा रखने का काम है हम उत्तर भारतीयों का घाव जो है हरा रखने का काम किया है।