मै झुक जाता तो मसला खत्म होता पर मेरे किरदार का कत्ल हो जाता

0
396

हरदोई में आयोजित क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में बोले पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह
हमे अपने आप पर गर्व है हमारा इतिहास सतयुग से शुरू हुआ है
-त्रेता से लेकर द्वापर और कलयुग तक हमारा इतिहास है और सबको गर्व होना चाहिए
शायराना अंदाज में मंच से इशारों में अपनी बात कह गए ब्रजभूषण शरण सिंह
क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आये थे ब्रजभूषण शरण सिंह

हरदोई के गांधी भवन में क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में पहुंचे गोंडा के पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह शायराना अंदाज में कहाकि मैं झुक जाऊँ तो मसला हल हो जाएगा,मगर इससे मेरे किरदार का क़त्ल हो जाएगा।वह इशारों इशारों में अपनी बात कह गए।

पूर्व साँसद ब्रजभूषण शरण सिंह क्षत्रिय महासभा के एक आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ना तो मंच से कोई राजनैतिक बात की और ना ही मीडिया से बात की पर शायराना अंदाज में अपनी बात जरूर कह गए।क्षत्रियों के मंच पर विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह और एमएलसी पवन चौहान की विशेष मौजूदगी रही।यहां उन्होंने कहाकि यहां से कुरुक्षेत्र तक क्योंकि हमें अपने कर्म पर विश्वास है दुनिया मुझे जाने या ना जाने मैं अपने आप को जानता हूं ईश्वर मेरे साथ है भाइयों यह शेर है यह शेर है मैं झुक जाऊं मैं झुक जाऊं तो मसला हल हो जाएगा मैं झुक जाऊं तो मसला हल हो जाएगा लेकिन मेरे किरदार का कत्ल हो जाएगा मैं झुक जाऊं मैं झुक जाता तो मसाला लेकिन मेरे एक किरदार का कत्ल हो जाता भाइयों किसी को याद हो ना याद हो मुझे अपने ऊपर गर्व है।मेरा इतिहास सतयुग से शुरू होता है त्रेता में भी रहता है द्वापरयुग मैं भी रहता है और कलयुग में भी है इसलिए हमें अपने आप पर गर्व है और यह बात हर इंसान के अंदर होती है इसलिए हमने कहा हुई आई वही जो राम रचि राखा को करि तर्क बढ़ावै शाखा।
विजुअल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here