मेले में बार बालाओं के ठुमके देखने के लिए जुटी भीड़ मे जमकर हुई मारपीट चले लात घूंसे, पुलिस रही बेखबर

0
280

अलीगढ़: जिले के इगलास कस्बे में लगने वाले तीन दिवसीय बसंत पंचमी के मेले में बार बालाओं ने फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए और लोगों ने उनके ऊपर लाखों रुपए की धन वर्षा की, बार बालाओं के चाहने वालो की भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि लोगों में जमकर मारपीट और लात घूंसे चले, इस दौरान खास बात यह रही कि इस बार मेला आयोजक प्रशासनिक अधिकारी समेत पुलिस प्रशासन था, बाबजूद इसके सभी अधिकारी नदारद रहे.

बसंत पंचमी के मेले में डांस पार्टी लगाकर बार बालाओं के द्वारा फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए गए, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. बतादें, जिले के इगलास थाना क्षेत्र में इन दिनों बसंत पंचमी का मेला लगा है, जहां क्षेत्र से लेकर आसपास के लोग अपने परिवार के साथ मेले का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं. मेले में एक ऐसी डांस पार्टी लगाई गई, जहां पर जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है. खास बात यह है कि मेले में इस बार आयोजक प्रशासनिक अधिकारी रहे और बार बालाएं अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए स्टेज पर ठुमके लगाती रही. जिसमें प्रशासनिक अधिकारी समेत पुलिस के अधिकारी पूरी तरह से नदारद रहे. मेले में डांस पार्टी की किसी तरह की परमिशन नहीं दी जाती है, क्योंकि अक्सर मेले में डांस पार्टी के दौरान जब बार बालाएं स्टेज पर ठुमके लगाती है उस समय उनके चाहने वाले जमकर नोट लुटाते हैं तभी पांडाल में गुटबाजी बन जाती है और वर्चस्व की लड़ाई बनने के बाद कई बार लाठी-डंडे से लेकर फायरिंग तक हुई है, जिसमें लोगों की जान तक जा चुकी है. बावजूद इसके मेले में डांस पार्टी लगी, जहां पर बार बालाएं अश्लील ठुमके लगाती रही,लोग उनके ऊपर लाखों रुपए लूटाते रहे हैं और पुलिस बेखबर बनी रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here