महिला के पिता की तहरीर पर पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

0
374

करनैलगंज(गोंडा)। महिला व अबोध बालिका का शव सरयू नदी में मिलने के बाद पुलिस ने महिला के पिता की तहरीर पर उसके पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने महिला को प्रताड़ित कर आत्महत्या करने पर मजबूर करने का मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के पिता अवलाद हुसैन निवासी ग्राम लिलोई खुर्द थाना उमरी बेगमगंज की तहरीर पर पुलिस ने धारा 498ए, 306 आईपीसी के तहत महिला के पति मुनव्वर, रज्जब, छोटकऊ, कल्लू निवासी मुण्डेरवा के विरुद्ध पंजीकृत किया था। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में वादी की पुत्री को उसका दामाद मुनव्वर व उसके घर वाले प्रताणित करते थे। जिससे तंग आकर उसकी पुत्री अपने ढाई साल की बच्ची के साथ घर के पास नदी में कुद कर आत्महत्या कर लिया। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पति मुनव्वर निवासी ग्राम मुंडेरवा को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी मदनलाल गौतम, कांस्टेबल रमाशंकर मौर्य, दुलम कुमार गौतम द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here