बहराइच भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी अराजनीतिक जिला अध्यक्ष झब्बर सिंह यादव सहित कार्यकर्ताओं द्वारा नई तहसील परिसर धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन प्राप्त जानकारी के अनुसार गोडहिया नंबर 1 महानतम पुरवा जोड़ी हनीम से संपर्क मार्ग 1100 रेती संपर्क मार्ग पर महानतन पुरवा के निकट लगभग 1 वर्ष पूर्व पुल का निर्माण कराया गया था पुल के आसपास की जगह गड्ढों में तब्दील है जिससे जानवर तथा अनजान लोगों द्वारा आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि यह बाढ़ क्षेत्र इलाका है कई बार ठेकेदार से कहा गया है की पुल के आसपास मिटटी डलवा कर समतल कराया जाए लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया गया जिससे तमाम आमजन लोगों व पशु गिरकर चोटिल हो गए और पूरी तरह से जल हानि की संभावना बनी रहती है बरसातों में बाढ़ भी आने वाली है ऐसी स्थिति में यदि समय से पुल के आसपास पटाई नहीं कराई गई तो 1 सप्ताह के अंदर रोड जाम कर के आमरण अनशन अपने यूनियन व ग्राम वासियों के साथ किया जाएगा यही नहीं 1 वर्ष से सड़क की मरम्मत का कार्य चल रहा है ठेकेदार के मनमानी की वजह से आवागमन बाधित रहता है जिससे आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद योगीराज में ठेकेदार के ऊपर क्या एक्शन लिया जाता है इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी अराजनीतिक जिला अध्यक्ष झजब्बर सिंह यादव जिला महामंत्री मस्तराम वर्मा मोहम्मद साजिद जिला प्रभारी मेराज अहमद राजू कृपाराम रामनरेश ननकू मोहम्मद जमा अली हमीद इश्तियाक अली सहित कई लोग मौजूद रहे