बैक प्रबन्धक ने केसीसी पशुपालन लोन के लिए महिला से लिए पन्द्रह हजार
बेटी सहित आवास पर आने की पेशकश न आने पर लोन फाइल किए निरस्त
मनकापुर,गोण्डा।एसबीआई के बैक प्रबन्ध के ऊपर अनुसूचित महिला के गंभीर आरोप बैक से लोन कराने के नाम पर लिए रूपये कमरे पर बेटी सहित आने की पेशकश की न जाने पर लोन फाइल किया निरस्त पीड़िता ने सीओ से शिकायत कर मुखदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।
थाना छपिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मनसुखपुर निवासनी श्रीमती रेखा देवी पत्नी जोखू राम मसकनवां एसबीआई बैक शाखा से केसीसी व पशुपालन लोन के लिए बैक दलाल तुलसीराम शुक्ला से सम्पर्क किया तो उसके 28 मार्च 2022 को लोन पास कराने के ऐवज में 15 हजार रूपए की पेशकश की महिला अपनी पुत्री के साथ पहुचं रूपये बैक प्रबन्ध को तुलसीराम जो अपने आप को बैक कर्मी बताता है उसके सामने दे दिए। महिला से यह भी कहा पशुपालन लोन के लिए भैस का फोटो लगेगा तो महिला ने कहा हमारे पास भैस नही तो उनके द्वारा यह कहा गया कि किसी की भैस का फोटो खीचवा कर लगा दो महिला ने उनके बताये अनुसार यह भी कर दिए गये। उसके बाद वह बैक का चक्कर लगाती रही महिला का आरोप है कि बैक प्रबन्ध द्वारा उसको मनकापुर अपने आवास पर पुत्री सहित आने के लिए पेशकश की लेकिन वह असमर्थता जताई उसके बाद 22 अप्रैल 2022 को यह कहा गया कि मनकापुर कमरे पर पुत्री सहित आवे तभी फाइल पास हो पायेगी उसने इन्कार कर दिए तो बैक प्रबन्धक ने उसे जाति सूचक शब्दो से अभद्रता करते हुए बैक से भगाते हुए उसकी लोन फाइल निरस्त कर दी गयी है।
फाइल निरस्त होने के बाद बैक प्रबन्धक पर रिश्वत लेने सहित आवास पर पुत्री सहित बुलाने व जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए मसकनवां चौकी प्रभारी से लिखित शिकायत दर्ज कराई है। चौकी प्रभारी मामले की जांच कर ही रहे थे कि पीड़िता द्वारा मनकापुर सीओ कार्यालय में भी लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बैक प्रबन्धक के ऊपर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।
इस सम्बंध में बैक प्रबन्धक एसबीआई मसकनवां सौरभ चन्द्रा से बात करने पर उनके द्वारा यह स्वीकार किया गया है कि महिला द्वारा बैक से लोन के लिए सम्पर्क किए थे लोन के लिए मांगे गये कागजात में शपथ पत्र फर्जी लगाये गये थे जिसके चलते फाइल निरस्त कर दी गयी है इस सम्बंध में विधिक राय लेकर कार्यवाई की जा रही है।
सीओ मनकापुर संजय तलवार ने बताया है कि हमारी स्पेशल ड्यूटी तुलसीपुर लगी है ड्यूटी खत्म होने पर मामले की जांच की जावेगी।