बेटी दिलाना चाहती है पिता को फाँसी की सजा,नसे की लत ने पिता को यह करने पर मजबूर किया

0
320

*पिता पर दुष्कर्म कर बेटी को बेचने का आरोप*

*पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म, 60 हजार में बेचा*

*बेटी ने कहा छोटे भाई को भी 6 हजार में बेचा*

बांदा। शराब के नशे में पिता ने अपनी ही बेटी को न सिर्फ हवश का शिकार बना डाला बल्कि ईंट भट्ठे के मुनीम को 60 हजार रुपए में बेच दिया। मजबूरन बेटी मुनीम की बतौर पत्नी साथ रहने लगी। इस बात की जानकारी किसी तरह से पीड़िता के मामा को हुई तो मामा अपनी भांजी को मुनीम के चंगुल से छुड़ा लाया और घर में मामले की जानकारी ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को दबोच लिया। अलबत्ता मामला घाटमपुर और मध्य प्रदेश से जुड़ा होने की बात कहते हुए पुलिस मामले में टालमटोल कर रही है।

https://youtu.be/25g6KrPGxRohttps://youtu.be/25g6KrPGxRo

मूल रूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अंतर्गत हर्रई गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी वर्तमान में हमीरपुर जनपद के मौदहा थाना क्षेत्र के एक गांव में ईंट भट्ठा मुनीम की पत्नी के रूप में रह रही है। उसके माता-पिता यहां शहर के अतर्रा चुंगी में रहते हैं। किशोरी का कहना है कि दो वर्ष पूर्व वह माता-पिता के साथ घाटमपुर इलाके में ईंट भट्ठे में काम करने गई थी। किशोरी ने आरोप लगाया कि वहां रात को शराब के नशे में पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बात की जानकारी किशोरी ने अपनी मां को दी, लेकिन मां ने उसे किसी तरह से चुप करा दिया। बात दबी रह गई और पिता ने अपनी बेटी को 60 हजार रुपए में भट्ठे के 50 वर्षीय मुनीम को बेच दिया। उसके बाद से किशोरी मुनीम के साथ बतौर पर पत्नी जीवन यापन कर रही है। दो दिन पूर्व किशोरी ने पिता से कालिंजर में रहने वाले अपने मामा का मोबाइल नंबर लिया और बात करते हुए आपबीती बताई। जानकारी होने पर मामा 24 सितंबर को मौदहा थाने के एक गांव पहुंचा और भांजी को घर ले आया। इसके बाद घर में उसने घटना की हकीकत जानी। इस मामले को लेकर शहर के जेल रोड स्थित एक मोहल्ले में रिश्तेदार के घर में पंचायत बुलाई गई। अपने पिता की करतूत को पीड़िता ने पुलिस के सामने बयां किया। नगर कोतवाली प्रभारी श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि प्रकरण दो वर्ष पुराना है। पुत्री के आरोप पर पिता को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। यह भी कहा कि मामला घाटमपुर और मध्य प्रदेश से जुड़ा हुआ है। इसलिए रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं की गई है। दोनो ही पुलिस थानों को अवगत करा दिया गया है।

किशोरी बोली: छह हजार में बेच दिया था भाई को

बांदा। 16 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके पिता की करतूत यहीं पर नहीं रुकती। किशोरी ने बताया कि दुष्कर्म के बाद पिता ने उसे कम उम्र में बेच दिया, छोटे भाई को भी बेच डाला। बताया कि फतेहपुर जनपद के एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को छह हजार रुपए में छोटे भाई को बेच दिया था। वहां भाई के साथ बुरा सुलूक हो रहा है। काम कराने के लिए उसके साथ मारपीट तक की जाती है। बेटी ने आरोप लगाया कि यह सब कृत्य पिता ने शराब के लिए किया। पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही है।

वाइट अंबुजा त्रिवेदी CO सिटी बांदा

बाइट पीड़ित परिजन

बाइट पीड़ित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here