गोंडा कैसरगंज के सांसद कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह पर लगा आरोपों का अंबार लेकिन क्या यह आरोप सत्य है या फिर कोई बड़ी साजिश ।
गोंडा जनपद के रहने वाले केसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने देश में अपनी एक अलग ही छवि बनाई है । बृजभूषण शरण सिंह को हमेशा देखा गया है की हमेशा युवाओं के विकास के लिए युवाओं को प्रेरित करना और जिले का नाम मंडल का नाम व प्रदेश का नाम देश का नाम कहीं न कहीं बढ़ाने का काम बृजभूषण शरण सिंह ने किया है ब्रिज भूषण शरण सिंह निरंतर युवाओं को जोड़ने का काम किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया सपने को कहीं ना कहीं साकार करते निरंतर बृजभूषण शरण सिंह दिखे हैं बृजभूषण शरण सिंह के पास कोई भी अगर पहुंचा है तो उसको सही दिशा देने का काम कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया है। ब्रिज भूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया है कि जिस तरह से हमारे ऊपर यह आरोप लगा है कहीं न कहीं विपक्ष की सादिश है और इसमें एक उद्योगपति का हाथ है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह की यह बातें सुनकर साफ-साफ लग रहा है कि जिस तरह से मीडिया ट्रायल हुआ है इसमें निश्चित ही किसी पूंजीपति का हाथ है पूंजीपति की हैसियत सामने आकर वार करने की नहीं थी तो मीडिया को बनाया सहारा। अगर विपक्ष की बात की जाय तो कयास यह भी लगाया जा रहा है हाल ही में हरियाणा में चुनाव होने वाला है और माना जाता है हरियाणा की जनता खिलाड़ियों का बहुत ही सम्मान करती है और खिलाड़ियों का साथ भी देती है ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह का यह आरोप कहीं न कहीं सटीक बैठता है । लेकिन ब्रिज भूषण शरण सिंह यह सच है किसी की रहमो करम पर नहीं आगे बढ़े हैं बल्कि हमेशा उन्होंने जनता का साथ दिया है और गरीबों का मजलूमो का आशीर्वाद उनके साथ रहा है जिसके कारण वह एक एक कर बड़ी कामयाबी हासिल कर चुके हैं ।और देश के विभिन्न कोनों में अपना स्थान स्थापित कर चुके हैं ।देश के हर कोने में ब्रिज भूषण शरण सिंह ने कुश्ती के खिलाड़ियों को चुन-चुन कर निकाला है और उनको सम्मान देने का काम किया है । यही नहीं बृजभूषण शरण सिंह ने विश्व में भारत का नाम को आगे बढ़ाने का काम किया है कुश्ती के माध्यम से जिन जिन देशों में कुश्ती का खेल हुआ है तिरंगा लहराने का काम बृजभूषण शरण सिंह ने किया है। जिन खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है वही खिलाड़ी देश के वह महान खिलाड़ी बड़े खिलाड़ी गोंडा के ही धरती पर बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण के चुनाव में प्रचार करने का भी काम किया है। सोचने वाली बात यह है जिस तरह से जंतर मतर पर देश के बड़े नेता के ऊपर देश के बड़े खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है क्या है इसकी सत्यता यह तो जांच समिति जांच के बाद ही बताएगी।