विजली कनेक्शन के नाम पर हुई जालसाजी 16500रूपये लेकर जालसाज हुआ फरार।जानकारी पर हुई शिकायत स्थानीय पुलिस का गठजोड़ हुआ उजागर।
रिर्पोट. राहुल तिवारी
तरबगंज गोण्डा।
तरबगंज थानाक्षेत्र के गौहानी गाँव में जालसाज ने बिजली कनेक्शन दिलाने के नाम पर 16500रू लेकर फरार हो गया जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने से लेकर डीएम व मुख्यमंत्री तक शिकायत की तो स्थानीय पुलिस व जालसाजो का गठजोड़ उजागर हो गया है जिससे ना पीड़ित को कनेक्शन मिला नाही पैसा मिला है शिकायत पर भी कोई कार्यवाही नही हुई।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गौहानी निवासी पीड़ित विजय कुमार उपाध्याय ने मुख्यमंत्री से की शिकायत पर आरोप लगाया की जालसाजो ने मीटर कनेक्शन के नाम पर 16500रूपये ले लिए और कहा की आपका कनेक्शन करवा देगे और चले गये काफी दिन के बाद जब कनेक्शन नही हुआ तो जानकारी की तो पता चला की जालसाजो ने जालसाजी कर पैसा हड़प लिया है जिससे परेशान पीड़ित ने थाने पर शिकायत की तो जालसाजो को पकड़ा गया और जालसाजो ने सुलह समझौता करते हुए कहा की एक हप्ते में कनेक्शन करवादूँगा जिसमे हल्का सिपाही कमलेशयादव व बृकेश यादव मौजूद थे फिर भी ना कनेक्शन कराया नाही पैसा मिला जिसमे जालसाजो के साथ मिलीभगत करके हल्का सिपाही कमलेशयादव व बृकेश यादव पैसा हड़प लेना चाहते है जबकि जालसाज ने फोन पर बताया की पैसा सिपाहियों को देदिया है जिसकी रिकार्डिंग पीड़ित के पास मौजूद है फिर भी कोई कार्यवाही नही होरही है जिससे पीड़ित उपरोक्त परेशान होकर न्याय की माँग की है।
*क्या कहते है जिम्मेदार*.
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सरोज ने फोन रीसिव नही किया व सीओ तरबगंज संसारसिंह राठी का फोन नाटरीचबल बतारहा है जिससे जानकारी नही मिल पाई है।