गोंडा नंदनी नगर महाविद्यालय के अंदर आज पूर्व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान हजारों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और उनको मोटिवेट करते हुए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया ।
वही हरियाणा चुनाव पर निशाना चाहते हुए पूर्व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा वीनेश फोगाट जहां जाती है वहां बंटाधार हो जाता है श्री सिंह ने कहा पहले यह खेल जगत में थी तो खेल का बंटाधार कर दिया अब राजनीति में आई है तो कांग्रेस का बंटाधार कर देगी कल तक मीडिया कांग्रेस को हरियाणा में जिताकर सरकार बना रही थी असर देख लीजिए कांग्रेस में पहुंचते ही कांग्रेस का बंटाधार कर दिया सोनिया का बंटाधार किया राहुल का बंटाधार किया पूरे पार्टी का बंटाधार कर दिया ।