Up basti – अपराधी अपराध कर पूरा प्रयास बचने का करते हैं लेकिन कहीं न कहीं पीछे छोड़ जाते हैं सबूत जिसके जरिए पुलिस अपराधी तक हर हाल में पहुंच जाती है कहते हैं कानून के हाथ बहुत लंबे हैं आखिर इसी क्रम में बहुचर्चित मामले में पुलिस अपराधियों तक पहुंच ही गई
बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में पडरिया चेत गांव में 27 अगस्त को संदीप पुत्र रामफेर ने पुलिस को सूचना दी थी कि मेरे भाई अंकित की गांव के 3 लोगों मार कर हत्या कर दी और गन्ने के खेत में लाश को छुपाते हैं इस सूचना के बाद थाना अध्यक्ष रुधौली मौके पर पहुंचकर जब घटना की जांच की तो पता चला कि मृतक अंकित का गांव की एक मुस्लिम लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है मुस्लिम लड़की के परिजनों ने मृतक को फोन पर बुलाया उसके बाद प्रेमी और प्रेमिका दोनों को हत्या कर दी हत्या कर लड़की की लाश को दफना दिया गया वहीं लड़के कैलाश को गन्ने के खेत में छुपा दिया गया लड़की के परिवार वाले लड़की को दफना कर फरार हो गए जिससे गांव वाले चर्चा का विषय बना रहा वही मृतक अंकित के परिजन अंकित को खोज रहे थे अंकित को खोजने पर ना मिलने पर पुलिस को सूचना दी जिसके आधार पर पुलिस ने रुधौली थाने में इरशाद इरफान और इसरार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था धारा 302 ,201 , व एससी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था
– वही घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया 27 अगस्त की रात मृतक अंकित गांव की एक लड़की से प्यार करता था और लड़की के परिजन लड़के और लड़की को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद लड़के का गला दबाकर मार डाले और उसकी लाश छुपाने के लिए गन्ने के खेत में ले गए जिसके बाद लड़की कमरे में अकेली थी जहरीला पदार्थ पीने से लड़की की मौत हो गई लड़की की मौत के बाद तत्काल लड़की के परिजन उसे ले गए दफना दिए इसके बाद लड़की के कमरे की तलाशी ली गई तो जहरीला पदार्थ का बोतल मिला है साथ ही लड़की के परिजन लड़की को दफनाकर रातों-रात फरार हो गए वही पुलिस इस घटना की जांच कर रही थी कि मुखबिर की सूचना मिली डबल मर्डर करने वाले हत्यारे हनुमानगंज चौराहे के पास घूम रहे पुलिस ने तीनों आरोपी नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।