पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी ,आरोपी को किया गिरफ्तार
यूपी के कानपुर देहात में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक गैंगस्टर अपराधी को गिरफ्तार किया है पकड़ा गया आरोपी शराब और गैंगस्टर में पहले भी जेल जा चुका है । आरोपी के ऊपर दो साल में गैंगस्टर सहित 12 मुकदमे दर्ज थे पुलिस ने उसे असलहों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
पुलिस गिरफ्त में दिख रहे इस आरोपी का नाम अमित उर्फ सोनू है यह दरगवा अकबरपुर का रहने वाला है पहले भी ये शराब और गैंगस्टर धाराओं में जेल जा चुका है । मूसानगर थाना प्रभारी और स्वाट पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान कृपालपुर से इसे आठ अवैध असलहों और 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
























