पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान शुरू
कई जगह ईवीएम खराब, बदले गए
अपडेट
हापुड़ ब्रेकिंग न्यूज़—-
जनपद हापुड़ में मतदान की करंट स्थिति विधान सभा 58 धौलाना 8 प्रतिशत,59 विधान सभा हापुड़ 9 प्रतिशत और विधान सभा 60 गढ़मुक्तेश्वर में अब तक 7 .66 आज गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में सुबह घना कोहरा होने कर कारण कम मतदाता निकल पाए मतदान करने के लिये।
सुबह 9.30 तक मतदान प्रतिशत है
अपडेट
बागपत:-
बागपत विधानसभा में 9 बजे तक 8% मतदान हुआ
अपडेट
बागपत: बागपत विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर ईवीएम मशीन हुई खराब—एक घण्टा ईवीएम मशीन हुई खराब—-एक घंटे से खराब हैं ईवीएम मशीन—अमीनगर सराय के शील चंद इंटर कॉलेज के 113 बूथ की हैं मशीन ख़राब
उत्तर प्रदेश चुनाव में पहले चरण का मतदान गुरुवार को शुरू हो गया है। 11 जिलों की 58 सीटों के 2.27 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहले चरण में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। प्रमुख मुकाबला भाजपा, सपा-रालोद गठबंधन, बसपा और कांग्रेस के बीच है।
पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिले में वोट डाले जा रहे हैं। मेरठ में कई जगह ईवीएम खराब हो गई हैं, वहीं, कई जगह मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है
बुलंदशहर अपडेट
आज 10 फरवरी को होने वाले मतदाताओं के लिए जनपद को 16 जोन और 178 सेक्टर में बांटा गया है चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानो को तैनात किया गया है मतदान को सकुशल संपन्न करने के लिए 103 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल 5 कंपनी पीएसी और 15161 पुलिस और होमगार्ड के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहें हैं मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 7 पर्यवेक्षकों के अलावा कई पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं मतदान केंद्रों के अंदर की व्यवस्था केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के हाथों में रखी गयीं है 105 कंपनी और अर्द सैनिक बल में करीब 7000 जवानों को तैनात किया गया है
विभिन्न जनपदों की पुलिस भी मतदान कराने के लिए पहुँची है
जिले में पुलिस के 31 इंस्पेक्टर 918 उप निरीक्षक 557 हेड कांस्टेबल 6138 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं 7517 होमगार्डो को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है
जनपद की सीमा पर चेकिंग के लिए 50 से अधिक स्थानों पर वेरीगेटेड लगाया गया है प्रत्येक वाहन को कड़ी चेकिंग के बाद ही गुजरना होगा प्रत्येक विधानसभा में आयोग की ओर से एक एक पर्यवेक्षक पहले से ही मौजूद है तीन सुपर और 25 जोनल मजिस्ट्रेटओं के साथ ही 25 जोनल मजिस्ट्रेट 3 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं थाने पर दो दो कीयूआर्टी तैनात की गयी है साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है
*जिला बुलंदशहर में 7 विधानसभा हैं*
*विधानसभा क्षेत्र का नाम सिकंदराबाद 11 प्रत्याशी*
*बुलंदशहर विधानसभा में 11 प्रत्याशी*
*स्याना विधानसभा में 7 प्रत्याशी*
*अनूपशहर विधानसभा में 11 प्रत्याशी*
*डिबाई विधानसभा में 7 प्रत्याशी*
*शिकारपुर विधानसभा में 9 प्रत्याशी*
*खुर्जा विधानसभा में 8 प्रत्याशी*
कुल मिलाकर प्रत्याशियों की संख्या जिले में 65 है जो अपने भाग्य का चुनाव करेंगे
*वहीं बुलंदशहर जिले में कुल जनसंख्या 3596000 हैं*
*यहां कुल मतदाता 2624763 हैं*
*135 कुल मतदान केंद्र 1515 कुल पोलिंग बूथ बनाये गए हैं*
*विधानसभा बार मतदाता सिकंदराबाद 397609 मतदाता हैं*
*बुलंदशहर विधानसभा में 398260 मतदाता हैं*
*स्याना विधानसभा में 638 4805 मतदाता हैं*
*अनूपशहर विधानसभा में 377 128 मतदाता हैं*,
*डिबाई विधानसभा में 347 252 मतदाता हैं*
*शिकारपुर विधानसभा में 332291मतदाता हैं*
*खुर्जा विधानसभा में 387328 मतदाता हैं*
अपडेट
बागपत: बागपत विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर ईवीएम मशीन हुई खराब—एक घण्टा ईवीएम मशीन हुई खराब—-एक घंटे से खराब हैं ईवीएम मशीन—अमीनगर सराय के शील चंद इंटर कॉलेज के 113 बूथ की हैं मशीन ख़राब