पति पत्नी के बीच विवाद में पति ने बडेर से लटक दे दी जा
फंदे पर लटकने से पहले बनाया वीडियो और आडियो
गोंडा।
पति-पत्नी के बीच उपजे विवाद से आहत पति ने घर के पास टिन शेड के बडेर में लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला थाना तरबगंज के रगड़गंज चौकी क्षेत्र के गोपीपुर डीहा का है। शुक्रवार की रात अवध कुमार पासवान (26) का शव घर के सामने टिन शेड के बडेर से लटकता पाया गया। भाई रंजीत की सूचना पर रगड़गंज चौकी प्रभारी गोपाल सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि अवध कुमार की शादी चार साल पहले हुई थी, लेकिन दो साल से पत्नी किरन अपने मायके में रह रही थी। दोनों के बीच में विवाद के कारण न्यायालय में केस भी चल रहा था। अवध कुमार दस दिन पूर्व मुंबई से गांव आया था। पत्नी को लाने के लिए ससुराल भी गया था। ससुराल में दोनों के बीच विवाद होने का मामला पता चला है। बीती रात अवध कुमार का शव घर से थोड़ी दूर पर रखे टिन शेड के बडेर रस्सी के सहारे लटकता पाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इनसेट
मैं किसी और के कारण मरने नहीं जा रहा हूं, मेरे मरने के लिए केवल चार लोग जिम्मेदार हैं, तुम खुश रहो मैं जा रहा हूं…..
अवध कुमार के मोबाइल से एक वीडियो मिला है जो आत्म हत्या के पहले शूट किया लग रहा है। वीडियो देखने से यह प्रतीत होता है कि किसी एकांत स्थान पर बनाया गया है। वीडियो में अवध कुमार कहता है कि मेरे मरने के पीछे और कोई जिम्मेदार नहीं है केवल चार लोग जिम्मेदार हैं- किरन, कालू, राम जियावन, सुकुनु तुम खुश रहो भैया, हम जा रहे हैं। दोनों के बीच बातचीत का आडियो भी मोबाइल से मिला है। जिसमें पति पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आ रही है।