01 अदद टिन , एक पाइप प्लास्टिक की स्टील की छोटी डल्लू तथा प्लास्टिक की पिपीया में अवैध अपमिश्रित 20 लीटर कच्ची देशी शराब 250 ग्राम नौसादर 01 किलोग्राम यूरिया व गिरफ्तार शुदा 2 नफर अभियुक्त अभियुक्त गिरफ्तार*
आज दिनांक 04/02/22 को पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण एवं परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी मनकापुर जनपद गोंडा के निर्देशन में , चितवन कुमार ,थानाध्यक्ष-छपिया के नेतृत्व में कार्यवाही के अंतर्गत 02अभियुक्त को मय एक सफेद प्लास्टिक पिपिया में 20 लीटर अवैध अप मिश्रित शराब के साथ ग्राम बखरौली से गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 59/22 *धारा- 272,273 आईपीसी व 60,60(2) ExAct* पंजीकृत किया गया। विवरण इस प्रकार है।
घटनास्थल-ग्राम बखरौली से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-01- पवन निषाद पुत्र स्व राम सवारे उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम बखरौली थाना छपिया जनपद गोंडा ।
02-सुरेंद्र निषाद पुत्र त्रिभुवन निषाद उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम बखरौली थाना छपिया जनपद गोंडा।
बरामदगीं-01अदद टिन एक पाइप प्लास्टिक की एक स्टील की छोटी डल्लू तथा प्लास्टिक की पिपिया में अवैध शराब 20 लीटर कच्ची देशी शराब 250 ग्राम नौसादर एक किलोग्राम यूरिया ।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01-उ0नि0 दिलीप कुमार उपाध्याय।
02-हे0का0 हरेंद्र गौड़।
03-का0 मुनीब चौहान।