दिल को दहला देने वाली घटना आई सामने, देवर और भाभी के रिश्ते को तार-तार किया

0
499

गोंडा जहां थाना वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है घर से शौच के लिए निकली भाभी का चचेरे देवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया फिर साड़ी का फंदे से गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद जब मृतक विवाहिता का शव के खेत में देखा तो उसके होश उड़ गए गले में साड़ी का फंदा लिपटा था और पूरी बॉडी बिना कपड़ों की थी सूचना पर पहुंची वजीरगंज पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच करते हुए मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

03 जून की  शाम एक 23 वर्षीय महिला गाँव के बाहर शौच के लिये निकली थी लेकिन घण्टो वापस नही आयी तो परिजन ढूढने के लिये निकले तो घर से करीब तीन सौ मीटर दुरी पर मक्के के खेत के पास कीचड़ में धंसी महिला की नग्न अवस्था में देखकर लोग दंग रह गए। सुचना पास के डुमरिया डीह चौकी पर दी गयी,सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच कर महिला के शरीर पर कपड़ा डल वाया।इसी बीच डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस पहुची,डाग ने महिला के शरीर को सुंघा और एक घर की तरफ दौड़ा और वापस आकर पुनः महिला के शरीर को सूंघ और दूसरी तरफ तेजी से दौड़ा जहां मक्के के खेत में ही आरोपी अजय चौहान को दबोच लिया।अजय चौहान भी कीचड़ से सना हुआ था ।

मृतिका के पति के तहरीर पर अजय चौहान के विरुद्ध गला दबाकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मृतिका के चाचा ने बताया कि कल शाम को भाई की बहू शौच के लिये मक्के के खेत में गयी थी काफी देर तक वापस न आने पर जब तलाश किया जाने लगा तो बहू की नंगी लास कीचड़ में सनी खेत में पड़ी थी जिसके धोती से दो बार उसके गले को कसा गया था बाद में हम लोगो ने घर से कपड़ा ले जाकर शरीर को ढका तब तक पुलिस भी आ गयी थी जिसके साथ स्क्वायड डॉग भी था स्क्वायड डॉग ने मक्के के खेत से एक आरोपी को धर दबोचा।

वही पूरे मामले पर सर्किल इंचार्ज ने बताया मामला संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हो गई और डॉग स्क्वायड की मदद से आरोपी को धर दबोचा गया जांच अभी चल रही है जो तथ्य सामने निकल कर आएगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी प्रथम दृष्टया महिला के साथ दुराचार कर हत्या की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here