तंत्र साधना के चलते स्कूल संचालक ने मासूम की दी बलि

0
229

 तंत्र विद्या के चलते स्कूल में बच्चे की दी बली

हाथरस में तंत्र विद्या के चलते स्कूल की तरक्की के लिए स्कूल संचालक ने अपने ही स्कूल के बच्चे की दे दी बली, पुलिस ने स्कूल संचालक दिनेश व उसके पिता व तीन अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार और भेजा जेल

आपको बतादें की हाथरस जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र के रसगवा के डीएलबीपब्लिक स्कूल में 8 वर्षीय मासूम कतार्थ पड़ता था। जो इसी स्कूल में बने हॉस्टल में रहता था। जिसकी 23 तारीख की रात को तंत्र साधना के चलते स्कूल संचालक और उसके पिता ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या कर दी। सुबह जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो बच्चे का दिव्यांग पिता कृष्णा परिजनों के साथ स्कूल पहुंचा। जहां से स्कूल संचालक दिनेश बघेल अपनी कार में बच्चे के शव को डालकर मौके से फरार हो गया। परिजनों के द्वारा सादाबाद में जाकर दिनेश बघेल को गाड़ी सहित पकड़ लिया। गाड़ी से ही बच्चे का शव भी बरामद हो गया। जिसके गर्दन पर किसी फंदे के निशान थे। सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसके द्वारा बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया था। वहीं अब पुलिस के द्वारा आनन फानन में नामजद स्कूल। संचालक दिनेश बघेल सहित उसके पिता व तीन अन्य आरोपियों एवं गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन पुलिस ने अभी तक बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया है कि आखिर आरोपियों के द्वारा किन कारणों के चलते मासूम की हत्या की है। लोगों के द्वारा बताया जा रहा है की स्कूल संचालक के द्वारा अपने स्कूल की तरक्की के लिए बच्चे के लिए तंत्र साधना के चलते बलि दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here