जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि को उनकी पत्नी ने ही पकड़ा प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाते हुए
प्रकरण मनकापुर तहसील क्षेत्र के गौरा विधानसभा से जुड़ा है। बताया जाता है कि मनिकापुर पंचम से जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि अपनी पत्नी को लखनऊ में राजनीतिक काम बताकर आए दिन चले जाते थे। जब पत्नी को उनके अवैध संबंधों का शक हुआ तो वह पता लगाते लगाते पुलिस के साथ पति के कमरे पर पहुंच गई। वहां उसने देखा कि पति एक दूसरी महिला के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रहे हैं। इसके बाद पत्नी का पारा सातवें आसमान पहुंच गया। उसने पति तथा महिला का पुलिस के सामने ही वीडियो बनाने लगी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह पति तथा उस महिला को तमाम खरी-खोटी सुना रही है। अपने पति को कह रही है कि आप लखनऊ में यही नेतागिरी करने आते थे। वीडियो में पत्नी अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए कहती है। कि हर दूसरे दिन 2 हजार का तेल जलाकर तुम इसीलिए आते थे। उस महिला को बेशर्म सहित ना जाने किन किन शब्दों से वीडियो में उसने नवाजा है। फिर वीडियो में एक पुलिस वाला दिख रहा है। जो कह रहा है। कि गाली गुप्ता मत बोलिए मैं महिला सिपाही को बुला रहा हूं। फिर इसे थाने ले चल रहा हूं। इसके बाद पुलिस सभी को थाने ले जाती है। वीडियो में घटनास्थल लखनऊ बताया जा रहा है। कमरे का वीडियो बनाते हुए पत्नी उस महिला से कह रही है कि तुमने मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मैं वीडियो बनाकर पूरी दुनिया को तुम्हारी करतूत दिखाऊंगी। तुम बेशर्म हो महिला का पति अपनी महिला मित्र के बचाव में आता है। अपनी पत्नी से कहता है कि तुम जाकर के एफ आई आर दर्ज करा दो। फिर महिला मित्र की तरफ देखते हुए कहता है कि तुम चुप हो जाओ। क्या किसी के साथ कमरे में रुकना सिर्फ गलत काम ही होता है। इस पर उसकी महिला मित्र कहती है। कि मैंने इनसे शादी नहीं किया है। उसके बाद पुलिस सभी को किस थाने ले गई वीडियो में इसका पता नहीं चल सका। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी के साथ हुआ वायरल हो रहा है। वीडियो में पत्नी कह रही है सभी लोग जान लें यह राजनीति करते हैं। और गोंडा से लखनऊ 2 हजार का तेल फूंक कर अय्याशी करने आते हैं। गोंडा रुकने पर इनके प्राण निकलने लगते हैं। इस संबंध में जब छपिया थानाध्यक्ष चितवन कुमार से बात की गई तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि मेरे यहां से कोई भी सिपाही नहीं गया है। यह लखनऊ का मामला है। मुझे भी सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है।