सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को लोकनायक जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण करने सें रोकने के मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने हमला बोला !
सरकार का लोकतंत्र पर से भरोसा उठ गया है लोकतंत्र का गला घोटने का काम यह सरकार कर रही है – अरविन्द सिंह गोप
पिछली बार भी अखिलेश यादव जी को जेपीएनएस जाने सें रोका गया था अखिलेश यादव जी वर्ल्ड क्लास का जेपीएनएस बना रहे थे थोड़ा सा काम रह गया था मैं सरकार सें पूछना चाहता हूँ कि उस काम को क्यों नहीं पूरा कर रही है कौन सी चीज सरकार छुपाना चाह रही है जो अखिलेश जी वहा जायेंगे तो देख लेंगे – अरविन्द सिंह गोप
पिछली बार सरकार ने गलती की थी और जनता ने 2024 में सरकार को सबक सिखाने का काम किया और आज सरकार ने हरकत की है जो जननायक अखिलेश यादव जी को रोका है एक तरफ आप जय प्रकाश जी को नमन भी कर रहे हो और दूसरी तरफ अखिलेश जी को माल्यार्पण करने सें रोक रहे हो आखिर यह सरकार का कैसा दोहरा चरित्र है – अरविन्द सिंह गोप
यह सरकार नहीं समझ पा रही कि सरकार जो गलती करती है उसका खामियाज़ा उसे भुगतना पड़ता है और अब जो 2027 में चुनाव आएगा यह जनता भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में समाप्त करेंगी – अरविन्द सिंह गोप
अखिलेश यादव की बढ़ती ताकत सें यह सरकार परेशान है और होना भी चाहिए क्योंकि डबल इंजन की इस सरकार को अगर किसी ने रोकने का काम किया है तो उस नौजवान नेता का नाम है अखिलेश यादव ना डरने वाले हैं ना डबने वाले हैं और ना हटने वाले हैं – अरविन्द सिंह गोप
अखिलेश यादव जन जन की आवाज हैं जन जन की ताकत हैं पूरे देश का नौजवान उनके साथ है महिलाओं, गरीबों,किसानो नौजवानों का आशीर्वाद उनके साथ है आज जो इन्होंने रोक लिया है लेकिन 2027 में ज़ब चुनाव होगा तो जनता इन्हें वोट की ताकत सें बताएगी कि आज तो तुमने लोकतंत्र में अखिलेश यदा जी को माल्यार्पण करने सें रोका जिसका परिणाम कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का सफाया हो जायेगा – अरविन्द सिंह गोप