कलियुगी भाई ने मौसेरी विवाहिता बहन से की रेप की कोशिश,असफल होने पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, पीड़िता की हालत गंभीर,
यूपी के बांदा में एक कलयुगी मौसेरे भाई ने अपनी ही मौसेरी बहन के साथ रेप करने की कोशिश की और अपने इस वहशियाना कुकृत्य में असफल होने के बाद महिला के ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी, जिससे पीड़िता बुरी तरह से झुलस गई। वारदात को अंजाम देकर यह वहशी दरिंदा फरार हो गया। पड़ोसियों ने और परिजनों ने बुरी तरह से झुलसी पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वही इस मामले में पुलिस ने भी ज़िला अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के बयान लिये हैं और मामले का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में लगा दी गई है।
वीओ- यह वहशियाना वारदात बांदा नगर कोतवाली के गांव पल्हरी से सामने आई है जहां रात 9 बजे अपने मायके आती विवाहिता मंजू के घर में घुसकर थाना बबेरू क्षेत्र के अछाह गांव निवासी रामबाबू ने पीड़िता को अकेले पाकर दबोच लिया और उससे बलात्कार की कोशिश की, पीड़िता के प्रतिरोध के चलते बलात्कार में असफल होने पर आरोपी रामबाबू ने अपने साथ लाए हुए पेट्रोल को उसके ऊपर उड़ेल दिया और आग लगाकर वहां से फरार हो गया।आग लगने से पीड़िता चीखती हुई पास ही पानी से भरे गड्ढे में कूद गयी जिससे आग बुझ गयी लेकिन तब तक पीड़िता बुरी तरह झुलस चुकी थी। पीड़ित महिला के मुताबिक बबेरू थाना क्षेत्र के अछाव निवासी आरोपी रामबाबू उसका मौसेरा भाई है और पिछले 15 दिनों से फोन करके परेशान कर रहा था, पीड़िता इससे पहले दिल्ली में मजदूरी करने गई थी जिस कंपनी में पीड़िता काम करती थी आरोपी वहां भी पहुंच गया था और इससे तंग आकर पीड़िता अपने मायके लौट आई थी जहां आज रात जब पीड़िता की मां देवी दर्शन के लिए गई थी उसी समय घर में मौका पाकर आरोपी रामबाबू घर में आ धमका और पीड़िता के साथ इस जघन्य वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। वारदात के बाद पीड़िता के चिल्लाने चीखने की आवाज सुनकर पीड़िता के पड़ोसी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही इस मामले में सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई है और पीड़िता के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है।
वीओ-2- वही इस मामले में सीओ सिटी राजीव प्रताप का कहना है कि वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर और अस्पताल पहुंची है अस्पताल में महिला के बयान लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में रवाना कर दी गई है जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।