चार साल मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

0
396

 

-बस्‍ती लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव मे चार वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी करने वाला गिरफ्तार चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्‍कर्म की घटना को पडोस के गांव के ही एक युवक ने अंजाम दिया है दुष्‍कर्म की शिकार बालिका को इलाज के लिए जिला महिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है
लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मासूम बालिका का पिता चाय की दुकान चलाता है। चाय की दुकान पर उसकी पत्‍नी और चार साल की पुत्री दुकान पर थी। बालिका का पिता सामान लेने के लिए बाजार गऐ इसी बीच दुकान पर पहुंचे युवक ने समोसा खरीदा अैर जब बालिका की मांँ पानी लेने के लिए दुकान के पीछे नल पर पहुंची , इसी बीच युवक मासूम को उठाकर पास स्थित नदी के किनारे लेकर चला गया दिन में करीब 12 बजे मासूम को उठाकर ले जाने वाले युवक ने उसके साथ दुष्‍कर्म की घटना को अंजाम दिया बालिका के चिल्‍लाने की आवाज सुनकर उसकी मांँ दौडकर आई तो आरोपी उसे छोडकर मौके से भाग निकला बालिका की मांँ बच्‍ची को उठाकर दुकान पर लाई, इसके बाद उसे जिला महिला अस्‍पताल में लाकर भर्ती कराया गया। मामले में मासूम बालिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बालिका से दरिंदगी करने वाले नगर थाना क्षेत्र के कोहल गांव निवासी भुलाई यादव के विरूद्ध दुष्‍कर्म और पास्‍को एक्‍ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और आज आरोपी की गिरफ्तारी महासो बाजार से की गई आरोपी के ऊपर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया

 

विजुअल — संलग्नक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here