गोण्डा में 3 जगह राजनाथ सिंह का प्रोग्राम पहुँचे परसपुर

0
636

गोंडा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन शुरू,

यूपी सहित चार राज्यों में चुनाव चल रहा है,

यूपी सहित चारों राज्यों में बीजेपी का परचम लहरा रहा है,

दो चरणों के चुनाव यूपी हुए हैं जितने सीट है 2017 के चुनाव में कितनी सीटें इस बार भी मिल रही है,

राजनीतिक विश्लेषकों और तमाम सर्वों के आधार पर बात निकल कर आई है,

भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा जो करके दिखाइए,

भारतीय जनता पार्टी का कोई भी झूठ नहीं बोलता,

हम जनता की आंखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं करते,आंख मिलाकर राजनीति करते है,

धर्म के नाम पर भारत में विभाजन नहीं होना चाहिए, लेकिन हो गया इसको मैं विडंबना कहूंगा,

केंद्र में सरकार आने के बाद ऐसी परिस्थितियां बन गई कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है,

लक्ष्मी जब घर में आती हैं तो हाथ पर बैठकर नहीं आती,साइकिल पर बैठकर नहीं आती है हाथ पर बैठकर नहीं आती,

लक्ष्मी जी सिर्फ केवल कमल के फूल पर बैठकर आती है,

अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो होली और दिवाली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा,

उत्तर प्रदेश में अब तक केवल गोलियां बना करती थी,

अब उत्तर प्रदेश में गोलियां ही नहीं बल्कि गोले भी बनेंगे जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी,

हमारे भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को नेस्तनाबूद किया,

अब जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार भी जाकर घुसकर मार सकते हैं यह ताकत मिली है सेना के जवानों को,

राहुल गांधी संसद में बैठकर अनाप शनाप बयान दे रहे थे जब भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था,

भारतीय सेना के जवानों ने चीन के सैनिकों को मारा था तब भी अनाप शनाप बयान दे रहे थे,

माफियाओं द्वारा खाली कराई गई जनीनो पर किसी पूंजीपति का मकान नहीं बनेगा बल्कि गरीब का घर बनेगा,

2017 में जब भाजपा की सकरार आई है तब से बेरोजगारी काम हुई है मैं दावे के साथ कह सकता हूँ,

जो भूख का समाधान करें वह सच्चा समाजवादी है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here