गोंडा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने आज गोण्डा का संभाला चार्ज l आईएएस अंकिता जैन का पूर्व का कार्यकाल बहुत सराहनीये रहा हैं l गोण्डा के विकास के लिए आशा हैं अंकिता जैन मुख्यविकाश अधिकारी कुछ अच्छा करेंगी l पूर्व गोण्डा मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन मौली ने अपनी एक गोण्डा में अरघा का छाप छोड़ कर गयी हैं जो सराहनीये रहा हैं l नवगात मुख्यविकास अधिकारी अंकिता जैन l गोण्डा के बिकास में कितना गति देंगी यह देखने वाली बात होंगी l