गोंडा महिला हॉस्पिटल में आशा बहुओं को पैसों के लेकर हुआ मारपीट

0
409

*गोंडा ब्रेकिंग*

महिला अस्पताल में आशा बहुओं में मारपीट,

पैसों को लेकर एक दूसरे से उलझी आशा बहुएं,

गोंडा महिला हॉस्पिटल बना लूट का अड्डा,

पुलिस दोनों आशा बहुओं को ले गई कोतवाली,

गोंडा के जिला महिला अस्पताल का मामला।

 

गोंडा जिला महिला हॉस्पिटल के अंदर आशा बहुओं का चलता है आतंक गोंडा जिला हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टरों पर भी नहीं है कोई अंकुश सूत्रों की माने तो खुद का चलाते हैं डॉक्टर नर्सिंग होम यही आशा बहुएं कमीशन लेकर मरीजों को डॉक्टरों के निजी नर्सिंग होम में कराती है एडमिट । माना तो यह भी जा रहा है गोंडा महिला हॉस्पिटल

सीएमएस भी इस खेल में है लिफ्त नई सीएमएस आने के बाद महिला हॉस्पिटल का ऑपरेशन का रेशियो बहुत ज्यादा बढ़ गया खुद सीएमएस भी ऑपरेशन करती है और उसका भी नजराना लेती है जिस तरह से वीडियो वायरल हुआ है आशा बहुओं का पैसों को लेकर मारपीट इससे साफ जाहिर होता है महिला हॉस्पिटल स्टाफ है कहीं न कहीं इन मामलों में संलिप्त है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here